महुआ शराब ले जाते हुए आरोपी को मोतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया
सागर। दिनांक-25.01.2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में में अवैध हथियार / अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनोंक 25.01.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पगारा रोड नाले के पहले टपरा के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में नकली शराब बेचने के लिये खड़ा है जो सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के पगारा रोड नाले के पहले टपरा के पास पहुंचा जहा पर एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक की बोरी लिये खडा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछा जिसने जिन्होंने नाम कमलेश पिता धनीराम अहिरवार उम्र 32 साल नि० शास्त्री वार्ड सागर का होना बताया, तथा प्लास्टिक को बोरी को चेक किया, जिसमें देशी शराब जिनके ढक्कन खुले हुये थे सभी पाव में से हल्की मटमेली रंगहीन तीक्ष्ण गध जैसा पदार्थ भरा हुआ था जिससे दुर्गंध आ रही थी जो शराब अमानक होना पाये जाने से आरोपी का कृत्य धारा 34.49 (क) आबकारी अधिनियम से दण्डनीय पाए जाने से प्लास्टिक की बोरी में भरी हुई कुल 26 पाव 4.6 लीटर जिसकी कीमत करीबन 2000 रूपये है की समक्ष गवाहन जप्ती की जाकर जपाशुदा शराब से 04 पाव सैंपल हेतु निकाल कर शील बंद किए गये बाद आरोपी कमलेश अहिरवार को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया गया जाकर थाना पर अपराध क 85/2024 धारा 34,49 क आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना कथन गवाहन एवं मौका की कार्यवाही कर आरोपी से शराब स्त्रोत के संबध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम लेख किया गया जिसने राजकपूर उर्फ राजकुमार अरिहवार के द्वारा शराब बनाकर बेचने के लिए देना बताया जिसकी तलास पतारसी की गई आरोपी राजकपूर उर्फ राजकुमार अहिरवार नहीं मिला। बाद आरोपी कमलेश अहिवरार के विरुद्ध अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से गिरप्तारी का कारण बलाकर गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी उक्त की तलास पतारसी जारी है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिनके विरुद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01. कमलेश अहिरवार उम्र 32 साल (कुल अपराध-04) 01. अप क 905/2018 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 02. अपराध क 239/2020 धारा 34(1) आबकारी एक्ट 03. 723/2022 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 04. अपराध क 392/2023 धारा 294,323.327.506.34 भादवि।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02 उनि ललित बेदी 03 प्रआर राजेश लोधी 04 प्रआर जानकी रमण मिश्रा