सागर में प्रसिद्ध तीर्थ फूलनाथ मंदिर की जमीन पर मिशनरी के निर्माण से विधायक लारिया नाराज

सागर में प्रसिद्ध तीर्थ फूलनाथ मंदिर की जमीन पर मिशनरी के निर्माण से विधायक लारिया नाराज

कलेक्टर को पत्र जारी कर काम रुकवाने और जाँच की माँग

ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त

सागर। लंबे समय से धर्म विशेष का फैलाव नरयावली विधानसभा में देखने मिल रहा हैं जिस पर स्थानीय विधायक की आपत्तियां भी दर्ज होती रही हैं।
ताजा मामलें में विधानसभा के ग्राम भापेल की पहाड़ी पर अचानक जेसीबी पोखलिंग मशीनें चलती देख ग्रामीणों ने जमकर विरोध दर्ज कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पहाड़ी प्रसिद्ध तीर्थ भगवान फूलनाथ मंदिर की पुष्तैनी जमीन हैं जिसे ग्राम भापेल के ही किसानों के पूर्वजों ने कभी दान दी थी उसके बाद मंदिर में रहने वाले कतिपय लोगो ने षड्यंत्र पूर्वक उसे बेचना शुरू कर दी और ओनेपोने दामो में लोगो ने लेकर कई गुना दामों में मिशनरी को पलटी कर दी।

भाजपा विधायक लारिया की कड़ी आपत्ति

जैसे ही भगवान फूलनाथ की जमीन पर मिशनरी के निर्माण की जानकारी स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया को लगी उन्होंने कलेक्टर संदीप जीआर को पत्र लिखकर इस बात की जांच कराने और तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने का बोला हैं, गौरतलब हैं कि मंदिर से जुड़े हजारों भक्त इस बात से आहत और आक्रोशित हैं कि यहां मिशनरी का निर्माण कार्य कैसे शुरू हुआ यह जमीन की खरीदफरोख्त की जांच होनी चाहिए।

विधायक लारिया के पत्र के अनुसार, ग्राम भापेल में प्रसिद्ध फूलनाथ मंदिर है जहां हट साल बड़े स्तर से मेला भरता हैं हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं मंदिर की जमीन पर मिशनरी का निर्माण हैरान करने वाला हैं कलेक्टर से इस बात की जांच कराई जाए आखिर यह कैसे हुआ और हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचने वाले काम को तत्काल बंद कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाए।

बहरहाल मंदिर की जमीन पर मिशनरी के निर्माण के ग्राम भापेल के अलावा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस बात की खबर के बाद आक्रोश उतपन्न होने लगा हैं सूत्र बताते हैं जल्द ही हजारों की तादात।में इकट्ठा होकर समस्त ग्रामीण विधायक लारिया कर नेतृत्व में आन्दोल की बात कर रहे हैं।

पंचायत ने भी की आपत्ति दर्ज

ग्राम भापेल पंचायत ने भी उक्त निर्माण पर आपत्ति दर्ज की है सचिव ने बताया कि निर्माण संबंधी कोई एनओसी नही ली गयी न ही कोई जानकारी पंचायत को दी गयी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top