होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

मध्यप्रदेश को मिलेगा एक और एयरपोर्ट: सतना एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार

मध्यप्रदेश को मिलेगा एक और एयरपोर्ट: सतना एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार मध्यप्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के प्रयासों में ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

मध्यप्रदेश को मिलेगा एक और एयरपोर्ट: सतना एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार

मध्यप्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के प्रयासों में एक और कदम जुड़ गया है। रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के तीन महीने बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। 30 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट का संचालन फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है।

RNVLive

उद्घाटन और उड़ान संचालन

सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू करेंगे। उनके समय मिलते ही प्रदेश के सातवें एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन शुरू हो जाएगा। यहां से उड़ानों की शुरुआत पीएम श्री वायु सेवा के तहत होगी।

RNVLive

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा

यह एयरपोर्ट सतना और आसपास के क्षेत्रों की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। यहां से 19 सीटर कॉमर्शियल फ्लाइट्स सप्ताह में दो दिन उड़ान भरेंगी। डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी कर दिया है।

पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान

सतना एयरपोर्ट का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। एयरपोर्ट से खजुराहो, चित्रकूट, और मैहर मंदिर जैसे प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान होगा। पीएम श्री वायु सेवा के तहत उड़ानों को खासतौर पर पर्यटन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

रीवा के बाद सतना की बारी

रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अब सतना एयरपोर्ट एक साल में प्रदेश का दूसरा नया एयरपोर्ट होगा। इससे पहले 1978 में खजुराहो एयरपोर्ट का निर्माण हुआ था। रीवा के बाद सतना का यह एयरपोर्ट मध्यप्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी में बड़ा योगदान देगा।

प्रदेश के विकास में नई उड़ान

सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन मध्यप्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इससे पर्यटन के साथ-साथ क्षेत्रीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Total Visitors

6190059