MP : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस रेड में मैनेजर समेत 10 गिरफ्तार
ग्वालियर के पटेल नगर स्थित ‘द हीलिंग हैंड मसाज थैरेपी’ नामक स्पा सेंटर में पुलिस ने रविवार दोपहर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। रेड के दौरान 6 कॉल गर्ल्स, 2 ग्राहक और स्पा मैनेजर समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
स्पा की आड़ में देह व्यापार
स्पा सेंटर एसपी ऑफिस के पीछे स्थित था, जहां से लड़कियों को दिल्ली, बंगाल, उत्तर प्रदेश और स्थानीय इलाकों से बुलाकर काम कराया जाता था। कॉल गर्ल्स को एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाता था। प्रति ग्राहक उन्हें ₹1,000 दिए जाते थे, जबकि ग्राहकों से ₹1,000 से ₹5,000 तक वसूले जाते थे।
पुलिस का नकली सुरक्षा आश्वासन
मैनेजर देवेंद्र शर्मा ने खुलासा किया कि कस्टमर्स को यह यकीन दिलाया जाता था कि पुलिस को हर महीने ‘महीना’ दिया जाता है, जिससे रेड की कोई संभावना नहीं है।
पुलिस रेड की योजना
सूचना मिलने पर पुलिस ने एक जवान को ग्राहक बनाकर स्पा में भेजा। मसाज के साथ अन्य ‘सर्विस’ की डील फाइनल होते ही इशारा मिलने पर टीम ने छापा मारा। मौके से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और नकदी जब्त की गई।
रेड के बाद खुलासे
पूछताछ में सामने आया कि स्पा का संचालन मुंबई निवासी देवेंद्र शर्मा कर रहा था, जो ₹25,000 मासिक वेतन पर काम करता था। स्पा का मालिकाना हक ग्वालियर के प्रतेश चौरसिया के पास है। पकड़ी गई कॉल गर्ल्स में दो ग्वालियर और अन्य दिल्ली, आगरा, मथुरा और बंगाल की रहने वाली हैं।
आरोपियों पर कार्रवाई
पुलिस ने रेड के दौरान मानव तस्करी की आशंका भी जताई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार, यह नेटवर्क बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा था और इसे जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना थी।