डॉ गौर की प्रतिमा और मंदिर की जमीन पर अन्य निर्माण को लेकर करणी सेना का कलेक्टर को ज्ञापन
सागर। बुधवार को बड़ी संख्या में करणी सेना परिवार के युवाओं ने सिविल लाइन चंद्रा पार्क में इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट की ओर पैदल कूच किया और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
इन माँगो को लेकर सौपा गया ज्ञापन
करणी सेना जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने ज्ञापन में बताया कि डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा को षड्यंत्र पूर्वक सिविल लाइन चौराहा से उठा कर जिला पंचायत चौराहे के कोने में रख दिया गया हैं, साथ ही नरयावली विधानसभा के ग्राम भापेल में प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ फूलनाथ बाबा मंदिर की पुष्तैनी जमीन को मिशनरी द्वारा चालबाजी से खरीदफरोख्त कर निर्माण कराया जा रहा हैं जो बर्दास्त नही किया जाएगा,उक्त कार्य तत्काल बंद हो और बंदोबस्त के पूर्व के सारे राजस्व रिकार्ड की जांच की जाए ताकि भगवान के नाम रही जमीन बापस हो सके और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई हो।
ज्ञापन में उललेख हैं कि उक्त दोनों माँगे समय रहते पूरी नही हुई तो हम लोग संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में भोपाल में प्रदेशव्यापी आंदोलन करने विवश होंगे।
ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, डॉ वीर सिंह मोकलपुर, जिला प्रमुख रविन्द्र सिंह बैश, नरेन्द्र सिंह महासचिव, गजेन्द्र ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी, डॉ जसवंत सिंह उमरारी, चंदू राजा,राजेश जागर, भोला सिंह,भानु राजपूत, अक्षय राजपूत, गजेंद्र सिंह बन्नाद, भूपेंद्र सारखेड़ा,आकाश कर्रापुर, छोटे ठाकुर कर्रापुर, सोनू सिमरिया, सचिन राजपूत लोकेंद्र राजपूत, कृष्ण सिंह केलवास, हनी राजपूत केसली, भूपेंद्र सिंह धोनी, अभिषेक राजपूत, सिद्धार्थ राजपूत सनोदा, योगेंद्र राजपूत बृजेंद्र राजपूत, अनुराग राजपूत बमोरी, बृजेन्द्र सिंह हीरापुर एवं करणी सेना के अनेक सदस्य व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।