सागर। दिनांक 24.01.2025 को दोपहर 12.30 पर पुराने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनपद पंचायत सागर की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष /उपाध्यक्ष महोदय एवं 17 सदस्यों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह वर्मा द्वारा 17 सदस्यों की उपस्थिति पूर्ण होने एवं बैठक का कोरम पूर्ण होने पर बैठक अध्यक्ष महोदय की अनुमति से प्रारंभ की गई बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग उद्यान विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास उपस्थित रहे एंव अपने अपने विभागों की जानकारी सदन को दी गई।
बैठक में सदस्यों के द्वारा चाही गई 6 बिन्दुओं की जानकारी जिसमें जनपद पचांयत सागर की सिविल लाईन में स्थित 80 दुकानों की किराये, कर्रापुर में खुली भूमि 35 हेक्टे, भूमि, परसोरिया में खुली भूमि में स्थित टपरों, सुरखी में निर्मित 07 दुकानों एंव ग्रांम बिहारीपुरा एंव चितौरा में दो ढाबों के संचालन एंव उनसे होने वाली आय व्यय के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सदन को जानकारी दी गई ।
सदन के माननीय सदस्यों को उनका मानदेय अक्टूबर 2024 तक प्राप्त बंटन से किये जाने संबंधी जानकारी सदन को दी गई। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रांम पंचायत परसोरिया के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर के द्वारा प्रचलित कार्यवाही के संबंध में सदन को अवगत कराया जिसमें बीसी स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत समन्वयक अधिकारी, सचिव एंव सरपंच के उपर अधिरोपित वसूली राशि 1.28.981.00/- प्रत्येक पर की गई हैं। जिस पर माननीय आयुक्त महोदय सागर द्वारा स्थगन पारित किया गया है। जिसकी प्रति कार्यालय में संबंधितों द्वारा प्रस्तुत की गई हैं।
बैठक में सहायक लेखा अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत सागर के एकल खातें में संधारित राशि लगभग 14 करोड रूप्या की जानकारी सदन को दी गई।
बैठक में अध्यक्ष श्रीमति सविता पृथ्वी सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी कुशवाहा, श्री राघवेन्द्र लोधी, संजय यादव, चंद्रशेखर, हल्लू आदिवासी, श्रीमति आशा अहिरवार, श्रीमति रीना कोरी, श्रीमति संतोषरानी, श्रीमति गंगा अहिरवार, श्रीमति कल्पना राय, श्रीमति विनीता सिंह, श्रीमति अगीता तोमर, श्रीमति राधारानी कुर्मी, सुभाषीश तिवारी गनेश चढार एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह वर्मा, खण्ड पंचायत अधिकारी संतेन्द्र जैन, श्रीमति सविता राय, गोटीराम अहिरवार, डॉ संजीव राजोरिया, अंकलेश्वर चौबे, पीओ. आई. सीडीएस श्री जैन, आदि उपस्थित रहें ।