महाकाल टीम ने की शानदार बल्लेबाजी, 10 ओवर में 168 रन बनाए, जीता मैच
सुरखी विधानसभा में क्रिकेट महाकुंभ: अलग अलग मंडलों में 15 से ज्यादा मैच हुए
इस क्रिकेट महाकुंभ ने सुरखी विधानसभा में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है : आकाश सिंह राजपूत
सागर। सागर जिले की सुरखी विधानसभा में शुक्रवार को क्रिकेट महाकुंभ के तहत 15 से अधिक रोमांचक मैचों का आयोजन किया गया। सुरखी, बिलहरा, राहतगढ़, सिहोरा और जैसीनगर के विभिन्न स्थानों पर हुए इन मैचों में युवा खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कुछ मैच इतने रोमांचक रहे कि आखिरी ओवर तक दर्शक मैदान में जमे रहे। खेल प्रेमियों ने मैदान पर उमड़कर इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा किया जा रहा है। आयोजन की जिम्मेदारी युवा शक्ति संगठन के सदस्यों पर है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। आयोजन समिति के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि क्रिकेट महाकुंभ में भाग लेने वाले युवाओं ने न केवल अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि टीम भावना और अनुशासन का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। इस क्रिकेट महाकुंभ ने सुरखी विधानसभा में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया है।
10 ओवर में बनाए 168 रन
सुरखी के चक्र मैदान पर जय महाकाल क्रिकेट क्लब अर्जना और जय भीम क्रिकेट क्लब पठा के बीच रोमांचित मुकाबला हुआ। इसमें जय महाकाल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरते ही शानदार बल्लेबाजी की। टीम के खिलाड़ियों ने जय भीम क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों को जमकर छकाया और रन निकलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इस दौरान बल्लेबाजों ने चौके छक्के भी लगाए। जय महाकाल क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में चार विकेट खोकर 168 रन बनाएं। दूसरी पारी में मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी जय भीम टीम ने 3 ओवर तक अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जय महाकाल टीम के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। धीरे धीरे जय भीम क्रिकेट टीम जीत से हार की ओर बढ़ती गई। अंत तक टीम 10 ओवर में 114 रन ही बना पाई। यह मैच जय महाकाल क्रिकेट क्लब अर्जना ने अपने नाम कर लिया।
इन टीमों ने भी जीता मैच
सुरखी: याराना क्रिकेट क्लब ने मैच जीता। किंग्स इलेवन क्रिकेट क्लब नं मैच जीता।
सिहोरा : जय हनुमान मनेशिया ने 65 रन से मैच जीता, मुगरयाऊ क्रिकेट क्लब 9 विकेट से जीता।
जैसीनगर: बिछुआ क्रिकेट क्लब ने 41 रन से मैच जीता, चादौनी टीम 10 विकेट से मैच जीती
बिलहरा: बगौरिया क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट से मैच जीता, लाइंस इलेवन सिमरिया ने 4 विकेट से मैच जीता, नगर परिषद बिलहरा टीम 9 विकेट से मैच जीती।
राहतगढ़: सरकार इलेवन ने 9 विकेट से मैच जीता, चंद्रपुरा टीम मैच जीती, खरी क्रिकेट टीम ने 11 रन से मैच जीता, परासरी त्योंदा ने 7 विकेट से मैच जीता।