जुए को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या, इलाके में तनाव

जुए को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या, इलाके में तनाव

जबलपुर जिले के पाटन तहसील के नूनसर इलाके के तिमरी गांव में सोमवार सुबह जुए को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो परिवारों के बीच हुए इस विवाद में एक परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने चाकू, लाठी और डंडों से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

चार लोगों की बेरहमी से हत्या

मृतकों में सगे भाई कुंदन पाठक और चंदन पाठक, साथ ही उनके चचेरे भाई अनिकेत दुबे और समीर दुबे शामिल हैं। घटना के दौरान विपिन और छोटू नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

जुए से शुरू हुआ विवाद

मृतकों के परिजनों ने बताया कि दो महीने पहले साहू परिवार के लोग उनके खेत पर जुआ खेलते और शराब पीते थे। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी,
जिससे साहू परिवार के लोग नाराज थे। सोमवार सुबह कालू साहू नामक युवक ने शराब के नशे में गाली-गलौज शुरू की। जब मृतकों के परिवार ने उसे रोकने की कोशिश की, तो कालू और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया।

दौड़ा-दौड़ाकर पीट-पीटकर की हत्या

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने कुंदन, चंदन, अनिकेत और समीर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनकी हत्या कर दी।

पुलिस और प्रशासन मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही पाटन विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, यह जांच की जाएगी कि जुए की शिकायत के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हुई। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और प्रशासन ने सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top