जिला शहर कांग्रेस ने “बापू को श्रद्धांजली” दी
गाँधी विचार आज भी प्रासंगिक हैँ-राजकुमार पचौरी
गाँधी की हत्या करने बाली विचार धारा आज सत्ता में हैँ-डाँ आनंद अहिरवार
महात्मा गाँधी दुनिया के सबसे बड़े लोकसम्पर्क कारी व्यक्ति थे-आशीष ज्योतिषी
सागर । जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित “बापू को श्रद्धांजली “कार्यक्रम 30 जनवरी 2025 गुरुवार को प्रातः 10 बजे महात्मा गाँधी प्रतिमा स्थल पुरानी ग़ल्ला मंडी, तिलकगंज में आयोजित किया गया ।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार एवं समस्त कांग्रेस जनों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम एवं वैष्णव जन का गायन कांग्रेस जनों ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी ने कहा कि पूज्य गाँधी जी की मंशा थी कि देश के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुचे। उन्होंने देश से अस्पस्यता मिटाने के साथ हरेक जाति, वर्गों में एकता स्थापित की। उनके नेतृत्व में देश स्वतंत्र हुआ। गाँधी एक विचार थे। गोडसे ने गाँधी की गोली मारकर हत्या की, लेकिन गाँधी विचार आज भी प्रासंगिक हैँ।
जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार ने कहा कि गाँधी जी ने सत्य और अहिंसा को हथियार बनाकर देश को स्वतंत्रता दिलाई।गाँधी की हत्या करने बाली विचार धारा आज सत्ता में हैँ।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि महात्मा गाँधी दुनिया के सबसे बड़े लोकसम्पर्क कारी व्यक्ति थे।उन्होंने अंग्रेजी शासन, देसी रियासतो की जनता को अपने साथ जोड़ा जिससे सत्ता की नींव हिल गई।
सभा में आभार सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, प्रवक्ता अवधेश तोमर, विजय साहू युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव,शाहरुख़ खान,हीरालाल चौधरी,पवन पटेल,रजिया खान ने भी गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन,प्रदीप पप्पू गुप्ता,जितेंद्र सिंह रोहण,शैलेन्द्र तोमर,दीनदयाल तिवारी,जमना प्रसाद सोनी,कमलेश तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी, समीर खान,फ़िरदौस खान,रेखा सोनी, पार्षद ऋचा सिंह, महेश अहिरवार,प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया,दामोदर कोरी, नीलेश अहिरवार,कुंजी लड़िया, आनंद हेला, बाबू मछन्दर, सुरेश पिंजवानी,उपेंद्र दुबे,साजिद राइन,अभिलाष जैन, अरविन्द ठाकुर,बंटी कोरी,दीपू कोरी, समर्थ दुबे वीरू चौधरी सहित समस्त कांग्रेस जन एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।
उपस्थित जनो ने प्रयागराज कुंभ में मारे गए मृतको को एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजकिशोर रूसिया को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।