खुरई: नेशनल हाईवे 44 पर ट्रक पलटा, ड्राइवरों ने लगाया चक्काजाम, आरटीओ अधिकारियों पर मनमानी के आरोप
मालथौन के अटा कर्नेलगढ़ पर नेशनल हाईवे-44 पर आरटीओ टीम के कर्मचारियों द्वारा ट्रक रोकने की कोशिश के दौरान मिर्ची से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद वहां से गुजर रहे अन्य ट्रक चालकों ने नाराजगी जताते हुए हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
घटना का विवरण
ट्रक (क्रमांक RJ 11 GB 7066), जो रायपुर से मिर्ची लोड कर दिल्ली जा रहा था, अटा कर्नेलगढ़ के पास आरटीओ चेकपॉइंट पर बैरिकेड्स लगाए जाने के कारण सड़क पर पलट गया। ट्रक पलटने से ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आईं।
ड्राइवरों का आरोप
घटना के बाद अन्य ट्रक ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि आरटीओ कर्मचारी मनमानी करते हुए अचानक बैरिकेड्स लगाते हैं और बिना वर्दी के खड़े होकर रिश्वत मांगते हैं। ट्रक ड्राइवर रोहतास ने बताया, “हमसे अवैध वसूली की जा रही थी। अचानक बैरिकेड्स लगाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में लोड मिर्ची और वाहन दोनों का बड़ा नुकसान हुआ है।”
हाईवे पर जाम और हंगामा
ट्रक पलटने के बाद ट्रक ड्राइवरों ने हाईवे के दोनों ओर 10-10 किलोमीटर लंबा जाम लगा दिया। जाम में फंसे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। कार सवार मुस्कान चौरसिया ने बताया, “हम तीन घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। छोटे बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं, पानी तक उपलब्ध नहीं है।”
प्रशासन की कार्रवाई
जाम की सूचना मिलने पर मालथौन और बांदरी थाने की पुलिस बल और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर आरटीओ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
स्थिति तनावपूर्ण
घटना के बाद आरटीओ अधिकारी और कर्मचारी मौके से फरार हो गए। ड्राइवरों की मांग है कि आरोपित अधिकारियों को बुलाकर उनकी जवाबदेही तय की जाए और ड्राइवरों को अनावश्यक परेशान न किया जाए।
वर्तमान में जाम के कारण हाईवे पर यातायात ठप है, और स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।