खजुराहो में प्रधानमंत्री मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना की रखी आधारशिला, अटल जी पर जारी किया डाक टिकट और सिक्का
खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुली जीप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर खेल मैदान में बने मंच तक जाते हुए लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे तक यहां रहे और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
केन-बेतवा लिंक परियोजना: पीएम ने परियोजना की आधारशिला रखी और प्रोजेक्ट मॉडल पर केन नदी का जल प्रवाहित कर इसका शुभारंभ किया।
ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन: इस परियोजना से देश को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी।
अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमिपूजन: पीएम मोदी ने नए भवन का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत बुंदेलखंडी में करते हुए कहा, “वीरों की धरती बुंदेलखंड पर रहवे वारे सभी जनन को हमाई तरफ से हाथ जोड़के राम-राम पहुंचे।” उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती सुशासन और सुसेवा की प्रेरणा का पर्व है।
अटल जी की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी
कार्यक्रम के दौरान पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। उनकी स्मृति में डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया। पीएम ने कहा, “अटल जी ने हमें सुशासन का मार्ग दिखाया, उनके योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता।”
सीएम ने दी विकास की गारंटी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अटल जी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के 10 जिलों में पेयजल, साढ़े 8 लाख हेक्टेयर खेतों को सिंचाई और उद्योगों को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा,
“पांच साल में ढाई लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करेंगे।”
“2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है।”
“कांग्रेस ने बुंदेलखंड के लिए झूठे वादे किए, लेकिन कुछ नहीं दिया।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, और जनसमुदाय मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद वह खजुराहो एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।