राष्ट्र ऋषि दंत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म जयंती पर स्वदेशी स्वावलंबन दिवस का हुआ आयोजन

राष्ट्र ऋषि दंत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म जयंती पर स्वदेशी स्वावलंबन दिवस का हुआ आयोजन

सागर। स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान जिला सागर महाकौशल प्रांत के द्वारा रविवार को राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जन्म जयंती तिलकगंज स्थित मैजेस्टिक प्लाजा में स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर ‘37 करोड़ स्टार्टअप्स का देश’ पुस्तक का विमोचन हुआ।


मुख्य अतिथि सफल उद्यमी सचिन आनंद ने बताया कि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी का अखिल भारतीय स्तर के विभिन्न संगठनों की स्थापना एवं निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मुख्य वक्ता आस्तिक जी ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी भारत के राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता एवं भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ के संस्थापक थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक कपिल मलैया ने कहा कि छात्र-छात्राओं को 16-17 वर्ष की आयु से उद्यमिता का अभ्यास शुरू करना चाहिए। पढ़ते हुए कमाना सीखें ताकि स्नातक होने तक सफल उद्यमी बन सकें। उन्होंने बताया कि बड़ा उद्यमी बनने के लिए पढ़ाई, पृष्ठभूमि या पैसे की बजाए दृढ़ इच्छाशक्ति, साहस, नया सोचने जैसे आंतरिक गुण ज्यादा आवश्यक हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ. सरोज गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच अच्छा काम कर रहा है और हमारे महाविद्यालय की युवा शक्ति उनके साथ है। हमारे यहां भी उद्यमिता विकास पाठ्यक्रम है।
स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक राजकुमार नामदेव ने सभी का आभार व्यक्त किया। करण श्रीवास्तव ने मंच का संचालन किया एवं कार्यक्रम प्रभारी जगदीश जारोलिया थे।
कार्यक्रम में सफल उद्यमी अमित चौधरी, शरद पोद्दार, दीक्षा बाधवानी, अनिल कुमार जैन का सम्मान हुआ।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, अधिवक्ता परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, बिजली कर्मचारी महासंघ, सामाजिक समरसता मंच के पदाधिकारी एवं महापौर प्रतिनिधि रिषांक तिवारी, सुनील सागर, अंजली दुबे, सौरभ रांधेलिया, अखिलेश समैया, नितिन सोनी, रविन्द्र ठाकुर, मनु तिवारी, शुभ शर्मा, शिवम दुबे आदि उपस्थित थे।

गजेंद्र ठाकुर✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top