दो जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 14 आरोपी हिरासत ने
सागर। कैन्ट थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दो स्थानों पर जुआ खेलते 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंकर जी के मंदिर के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे 17 मुहाल में कुछ व्यक्ति ताश पत्तों से रुपए पैसा का हार जीत का जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर रेड कार्रवाई की गई। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ आरोपियों को पकड़ लिया। जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम धर्मेन्द्र पिता परषोत्तम रजक, दीपक पिता कुन्जीलाल डोमार, राकेश पिता शोभाराम बाल्मीक,् राहुल पिता कृष्णा बाल्मीकि, सरमन पिता लाल सिंह यादव, मोहल पिता डालचंद कोरी सभी निवासी सदर का होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 13720 रुपए नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त किए।
वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार भैंसा निवासी कौशल अहिरवार के घर राहुल पिता हरिराम अहिरवार निवासी सुभाष नगर, शरद पिता सीताराम अहिरवार निवासी सुभाषनगर, हेमराज पिता अशोक जाटव, प्रकाश पिता हीरालाल अहिरवार, कौशल पिता धीरेन्द्र अहिरवार सभी निवासी सुभाषनगर, मोतीलाल पिता मुन्नालाल अहिरवार, संदीप पिता परूषराम अहिरवार दोनों निवासी भगवानगंज का होना बताया। जिनके पास से पुलिस ने 2400 रुपए नगद एवं 52 तास के पत्ते जब्त किए।