MP: नगर पालिका के AE पर लोकायुक्त की कार्यवाई, सहयोगी को दिलाए पैसे

MP: नगर पालिका के AE पर लोकायुक्त की कार्यवाई, सहयोगी को दिलाए पैसे

सीहोर। नगर पालिका में पदस्थ एई रमेश वर्मा पर लोकायुक्त भोपाल टीम ने कार्रवाई की है। एई वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मकान निर्माण की परमिशन देने के एवज में शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की पड़ताल के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की और शिकायतकर्ता द्वारा 20 हजार रुपए एई के सहयोगी को देते देखा।

शहर के लुनिया चौराहा निवासी शिकायतकर्ता सुरेश दांगी अपने प्लॉट पर मकान बना रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पास प्लॉट की रजिस्ट्री, डायवर्शन सहित अन्य दस्तावेज मौजूद हैं। बावजूद मकान परमिशन के लिए उससे नपा के ऐई रमेश वर्मा द्वारा एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत उसने भोपाल लोकायुक्त एसपी से की थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की।

प्लान के तहत दिए 20 हजार
लोकायुक्त टीम ने शिकायतकर्ता सुरेश दांगी को 20 हजार रुपए के नोट दिए, जिसे सुरेश दांगी ने एई के कैबिन के बाहर किसी व्यक्ति को दिए। रुपए लेकर वह व्यक्ति झोले में रखकर चलता बना। यह सब माजरा लोकायुक्त टीम ने देखा और टीम सीधे एई वर्मा के कैबिन में जा पहुंची। मैं गलत काम नहीं कर रहा
मीडिया से चर्चा में सुरेश दांगी ने बताया कि मकान निर्माण की परमिशन के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। मैंने लोकायुक्त को बताया कि मैं गलत काम नहीं कर रहा हूं, मैं अपने स्वयं के प्लॉट पर मकान बना रहा हूं, जिसमें मेरे पास रजिस्ट्री हैं, नामांतरण है, डायवर्जन है, इसके बाद भी परमिशन नहीं मिल रही है। मैं रिश्वत नहीं दूंगा।

लोकायुक्त डीएसपी अनिल वाजपेयी ने बताया कि यहां के निवासी सुरेश दांगी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी, उनके मकान की परमिशन को लेकर रिश्वत मांगी जा रही है, हमने उनसे पैसे दिलवाए और कार्रवाई की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top