बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या, लूटपाट और रेप की आशंका
ग्वालियर के बेलगढ़ा के एक गांव में 68 साल की बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। परिजन सोमवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, जब महिला के गले पर चोट के निशान और प्राइवेट पार्ट से खून बहने का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मामले की जांच शुरू हुई।
घटना का विवरण:
महिला अपने पति के साथ गांव में रहती थीं, और उनकी तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। रविवार रात महिला अकेली थीं, जब आसपास के लोगों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा। अंदर महिला जमीन पर पड़ी हुई थीं। सूचना मिलने पर उनके पति तुरंत घर लौटे और महिला पर चादर डाल दी। सभी ने इसे सामान्य मौत समझा, लेकिन सोमवार सुबह गले पर चोट के निशान और अन्य संदिग्ध परिस्थितियों के कारण मामला संदिग्ध लगा।
लूटपाट और रेप की आशंका:
परिजनों के अनुसार, महिला का सोने का मंगलसूत्र और पेंडल गायब हैं, जबकि उनके कानों में पहने पीतल के फूल और नाक की लौंग सुरक्षित मिले हैं। उनके पर्स में 10,000 रुपये भी गायब हैं, जिससे यह संभावना है कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी। पुलिस ने घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया है और रेप की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।
पति खेत पर रहते थे:
महिला का घर से कुछ दूर उनका खेत है, जहाँ मूंगफली की फसल खड़ी है। देखभाल के लिए उनके पति खेत पर रहते थे, और महिला सुबह-शाम उन्हें खाना देने जाती थीं। घटना के वक्त भी पति खेत पर थे, और घर में महिला अकेली थीं।
स्थानीय अपराधी का शकः
डीएसपी भितरवार जितेंद्र नगाइच के अनुसार, “मृतका के साथ हुई घटनाओं का सही पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चलेगा। घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति स्थानीय हो सकता है, जिसे इस बात की जानकारी थी कि महिला घर में अकेली रहती हैं।”
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और संदिग्धों की पहचान के प्रयास जारी हैं।