पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने डॉक्टर गौर को भारत रत्न मिले के समर्थन में प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजा
सागर। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और रहली से लगातार नौ बार के विधायक भैया गोपाल भार्गव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे बुंदेलखंड और खासकर सागर के गौरव, जिन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन को और अपने धन संपत्ति पूंजी को शिक्षा और छात्रों को समर्पित करते हुए डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय जैसी अमूल्य और अद्वितीय धरोहर हमारे सागर सहित पूरे प्रदेश को दी है विद्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है।
लेकिन विद्या के लिए किया गया दान उससे भी बड़ा और महान दान होता है, आज गौर जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ गौर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के लिए और विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र होने के नाते मैने भी अभियान का पूर्ण समर्थन करते हुए अभियान में सहभागिता देते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को पोस्ट कार्ड लिखा।