उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गौर गौरव दिवस पर संविधान का अमृत महोत्सव मनाते हुये उद्देशिका का वाचन किया
सागर । जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को गौर प्रांगण, डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के 38वे अंतर विश्वविद्यालय मध्य क्षेत्र युवा उत्सव “गौर गौरव दिवस” कार्यक्रम के अवसर पर संविधान दिवस मनाया गया। भारत के संविधान को 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संविधान का अमृत महोत्सव मनाते हुये उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने केबिनेट मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय, विश्वविद्यालय की कुलपती प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी अन्य जनप्रतिनिधियों, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से इस युवा उत्सव में सागर पधारे लगभग 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं सहित हजारों की संख्या में उपस्थित गौर विश्वविद्यालय के विधार्थियो, गणमान्य नागरिकों, स्वसहायता समूह के सदस्यों व नागरिकों के साथ संविधान की उद्देशिका का वाचन, संविधान की प्रस्तावना, अधिकार और कर्तव्य का वाचन किया। भारत माता की जय और जय संविधान की ओजपूर्ण ध्वनि से सारा गौर प्रांगण गूंज उठा। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार गौर प्रांगण विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय संविधान दिवस कार्यक्रम मनाते हुये संविधान में लिखे कर्तव्य, संविधान में लिखे अधिकार आदि के स्टेण्डी पोस्टर आदि लगाकर प्रांगण में उपस्तिथ सभी मेहमान, जनप्रतिनिधिगण, नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को संविधान की उद्देशिका के वाचन हेतु पत्रक वितरित किये गये।