लोकायुक्त की कार्यवाही MPEB का जेई और कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
कटनी। मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकायुक्त टीम ने कटनी में बड़ी कार्रवाई की है. एमपीईबी के जेई और कंप्यूटर ऑपरेटर को 25 हजार रु की रिश्वत लेते दबोच लिया है. ये कार्रवाई सोमवार को हुई है। इस दौरान मौके पर एमपीईबी के डीई पर भी कार्रवाई की गई. एक राइस मिल में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए डिमांड नोट तैयार करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है.
ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
मामले पर लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि एमपीईबी के डीई राजीव चतुर्वेदी, जेई चंचल गुप्ता और कंप्यूटर ऑपरेटर रवि बर्मन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है. प्रार्थी बलराम दास पटेल और उसका बेटा नवनीत पटेल जो एमपीईबी में बी क्लास कॉन्ट्रैक्टर है. कटनी के राकेश पटेल के राइस मिल में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में डीई राजीव चतुर्वेदी ने 80 हजार रु की डिमांड की थी. इसके बाद जेई चंचल गुप्ता से मिले तो 40 हजार रु मांगे, वो रिश्वत की राशि देना नहीं चाहते थे, और इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की थी।
8 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की
कार्रवाई में लोकायुक्त जबलपुर की 8 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की है, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान की टीम द्वारा कार्रवाई की गई।