फर्जी महिला सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार: नौकरी का झांसा देकर 70 हजार की ठगी

फर्जी महिला सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार: नौकरी का झांसा देकर 70 हजार की ठगी

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर दूसरी महिला को थाने में सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बदले उसने 70 हजार रुपये भी ठग लिए। नौकरी न मिलने पर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने फर्जी महिला अफसर को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया।

कैसे हुई ठगी?

यह मामला जमोड़ी थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव का है। पीड़ित महिला शांति साकेत ने बताया कि इस साल 8 जुलाई को गांधी चौक पर उसकी मुलाकात रेखा उर्फ अनारकली साकेत नामक महिला से हुई। रेखा ने खुद को सब-इंस्पेक्टर बताते हुए शांति से पूछा कि क्या वह सफाई का काम कर सकती है। शांति के हामी भरने पर उसने थाने में सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का वादा किया।

रेखा ने शांति को बताया कि थाने में एक महिला सफाईकर्मी जल्द ही रिटायर होने वाली है और उसकी जगह शांति को नियुक्त करवा देगी। इसके बदले उसने 70 हजार रुपये की मांग की। सरकारी नौकरी के लालच में शांति ने पैसे दे दिए और कुछ समय इंतजार करने लगी।

फर्जी वर्दी के साथ गिरफ्तारी

नौकरी का कोई प्रबंध न होता देख शांति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के किराए के मकान पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से महिला थानेदार की वर्दी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

आरोपी का बैकग्राउंड

पुलिस जांच में पता चला कि 25 वर्षीय रेखा सिंगरौली जिले के देवसर की रहने वाली है। वह शादीशुदा है और उसका पति लवकेश साकेत मुंबई में मजदूरी करता है। रेखा छह महीने पहले सीधी आई थी और जोगीपुर इलाके में किराए के मकान में अकेले रहती थी। उसने अपने पांच साल के बच्चे का एक स्थानीय स्कूल में एडमिशन कराया था।

शिक्षा और पहचान

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने केवल आठवीं तक पढ़ाई की है। उसने खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों को ठगने की योजना बनाई। फर्जीवाड़े के जरिए उसने पीड़िता से पैसे ठगे और सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया।

पुलिस का बयान

कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने कहा, “आरोपी महिला ने खुद को जमोड़ी थाना का थानेदार बताया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उससे वर्दी और अन्य सामग्री जब्त की गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है।”

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का यह मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि लोगों को सतर्क रहने का भी संदेश देता है। पुलिस की सख्ती और तत्परता ने एक फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया, लेकिन यह घटना आम जनता के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top