जिले में 24 घंटे में बाघ ने तीन लोगों पर किया हमला, स्थिति गंभीर
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर और गोहपारू वन परिक्षेत्र से लगे जंगलों में बाघों की आक्रामकता ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में बाघ ने तीन अलग-अलग घटनाओं में लोगों पर हमला किया है, जिनमें सभी घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है।
रविवार सुबह जैतपुर वन परिक्षेत्र के महरोड़ी जंगल में धरम सिंह नामक व्यक्ति शौच के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। धरम सिंह ने तुरंत शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग उनकी ओर भागे और बाघ जंगल की ओर फरार हो गया। धरम सिंह को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा, शनिवार शाम को गोहपारू वन परिक्षेत्र के भागा जंगल में एक अन्य युवक पर भी बाघ ने हमला किया। इस घटना से पहले, एक महिला पर भी बाघ ने शनिवार शाम को हमला किया था।
गोहपारू वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को इस मामले की सूचना दे दी गई है। स्थानीय वन विभाग का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से दो बाघों की सक्रियता देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है और बाघों पर नजर रखने के लिए टीमों को तैनात किया है।
वन विभाग के अधिकारी इन हमलों के कारणों की जांच कर रहे हैं और बाघों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से जंगल में न जाने की सलाह दी गई है।