मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में एम.आई.सी.द्वारा नगर विकास के यह निर्णय लिए गए

मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में एम.आई.सी.द्वारा नगर विकास के यह निर्णय लिए गए

सागर। मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर  संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में सभी एम.आई.सी.सदस्य, निगमायुक्त राजकुमार खत्री एवं निगम अधिकारियों की उपस्थिति में आहूत की गई। जिसमें एम.आई.सी.द्वारा नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के संबंध में पूर्व की बैठकों में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गई। जिसमें शहर में जलभराव से संबंधित विषय पर लिये गये निर्णय अनुसार निगमायुक्त ने जानकारी देते हुये बताया कि शहर में जिन-जिन स्थानों पर जलभराव होता है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है।

भविष्य में जलभराव न हो इसके लिये कार्य किया जा रहा है। प्रकाश विभाग के तहत् जिन वार्डो में बिजली की समस्या है उसको हल करने के लिये स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम की टीम बनाकर कार्य योजना तैयार की जाकर कार्य कराया जायेगा। इस संबंध में प्रकाश प्रभारी ने बताया कि पहिले विद्युत सामग्री के लिये जो टेंडर जिस ठेकेदार का स्वीकृत हुआ था वह काम नहीं कर रहा है। इस संबंध में ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की चर्चा की गई। निगमायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से वार्डो में लाईट लगवाने की व्यवस्था की जा रही है। पार्षद निधि से जो भी पार्षद प्रकाश विभाग से संबंधित कार्य कराना चाह रहे है, उनका कार्य किया जायेगा। लोककर्म विभाग के अंतर्गत पार्षद निधि के अंतर्गत किये जाने वाले वार्डो में लंबित कार्यो के संबंध में चर्चा की गई। निगमायुक्त ने कहा कि जिन वार्ड पार्षद के कार्य लंबित है उसकी जानकारी देें देेे जिससे उनके वार्डो का कार्य भी कराया जा सकें। भवन भूमि शाखा के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो के संबंध में महापौर  संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि शहर में बगैर नक्शा स्वीकृत कराये भवनांे का निर्माण हो रहा है इसपर कार्यवाही की जाये। निगमायुक्त ने बैठक में सभी इंजीनियरोें को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने वार्डो में भ्रमण कर निरीक्षण करें तथा बगैर स्वीकृति के भवन निर्माण होने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि इसके लिये एक पखबाड़े का अभियान भी प्रारंभ करेंगे। डेयरी विस्थापन योजना के अंतर्गत विस्थापन स्थल पर पानी की टंकी का निर्माण बस की सुविधा अस्पताल की व्यवस्था पाईप लाईन बिछाने का कार्य एवं स्टाप डेम बनाने की कार्यवाही की जा रही है। महापौर ने कहा कि विस्थापन स्थल से शहर में अधिकांश डेयरियां वापिस लौट आयी है जिससे लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है इस पर सख्ती से कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही डेयरी विस्थापन स्थल पर प्लाट आवंटन का परीक्षण किया जा रहा है। निगमायुक्त ने कहा कि डेयरी विस्थापन स्थल पर दूध के विक्रय एवं गोबर गैस प्लांट लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा बैंकों से डेयरी संचालकों को ऋण उपलब्ध कराने के लिये प्रयास किये जा रहे है। आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिये निविदा जारी की जा रही है कुत्तों की संख्या न बढे़ इसका प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही जन्म-मृत्यु शाखा के तहत् प्रमाण पत्रों को सरल बनाने की प्रक्रिया एवं सी.एण्ड डी.वेस्ट, मीट मार्केट, स्लाटर हाउस, टाटा एवं सीवर प्रोजेक्ट कायाकल्प योजना के तहत् किये जा रहे कार्य, राजीव आवास योजना में केम्प लगाने, शहर की सफाई व्यवस्था हेतु प्रत्येक वार्ड में एक कर्मचारी प्लेसमेंट पर लगाने, कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी 48 वार्डो में शासन की गाईड लाईन अनुसार सड़कों का कार्य कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों के आवंटन, ऐसे मैरिज गार्डन जिनके कारण सड़को पर यातायात प्रभावित होता है उनपर कार्यवाही करने, शहर की यातायात व्यवस्था सहित सीवर योजना एवं शी-लांज के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री पं.विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति आशारानी श्री नंदन जैन, उपायुक्त (वित्त) श्रीमति हेमलता पटैल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिवार, स्वास्थ्य अधिकारी राजेशसिंह राजपूत, श्री आंनद मंगल गुरू, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, दिनकर शर्मा, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top