स्कूल पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी, बच्चों ने खुलकर पूछे सवाल
सागर। बुधवार दोपहर जैसीनगर तहसीलदार निर्मल राठौर और थाना प्रभारी रामदीन सिंह पुलिस स्टाफ के साथ जैसीनगर सीएम राईज स्कूल सहित निजी स्कूल पहुंचे।
पहले तो पुलिस को स्कूल में देखकर बच्चे थोड़ा घबराए लेकिन जब थाना प्रभारी रामदीन सिंह ने कहा कि घबराओ नहीं आज हम आपके मित्र बनकर आए है, और बच्चों का हाल-चाल जाना इसके बाद थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को मैं हूं अभिमन्यु अभियान की जानकारी दी इसके बाद बच्चों में उत्सुकता हुई और उन्होंने अभियान व विभिन्न अपराध से संबंधित प्रश्न पूछे इसके जवाब भी थाना प्रभारी ने दिए
तहसीलदार ने छात्रों से पूछा क्या बनना चाहेंगे..
तहसीलदार निर्मल राठौर ने बच्चों से पूछा आप लोग क्या बनना चाहोगे तो किसी ने किसी ने शिक्षक, इंजिनियर, सेना और अलग-अलग फील्ड में जाने की बात कही तो तहसीलदार ने कहा इसके लिए आपको अभी से मेहनत करनी पड़ेगी साथ ही उन्होंन छात्र -छात्राओं को समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे नशा, दहेज रूढ़िवादिता अश्लीलता,असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा,लिंग भेद से संबंधित से अपराध व उससे बचाव की जानकारी दी।
गुड टच- बेड टच की जानकारी दी
महिला पुलिसकर्मी संतोषी ने छात्राओं को गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी।वहीं थाना प्रभारी रामदीन सिंह ने साइबर अपराध,सेल्फ डिफेंस,यातायात जागरूकता अपराधों की रोकथाम की जानकारी देकर पुलिस से जुड़े हेल्पलाइन नंबर नोट कराए।
बता दे मध्य प्रदेश में महिलाओं बालक बालिकाओं सहित नाबालिकों के साथ लगातार घटनाएं हो रही है आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं नाबालिकों के खिलाफ घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रहा है। अपराध के प्रति जागरूकता लाने पूरे प्रदेश में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सभी जिलों में में हूंअभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है।