सागर में देर रात बस स्टैंड आया युवक नही पहुंचा घर, कॉरिडोर पर गाड़ी खड़ी पाई गई

देर रात बस स्टैंड आया युवक नही पहुंचा घर, कॉरिडोर पर गाड़ी खड़ी पाई गई

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक महिला ने अपने पति के घर नहीं पहुंचने से गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि परकोटा निवासी खुशी जैन ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि उसका पति मयूर जैन बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे चाय पीने की बोलकर स्कूटी से बस स्टेण्ड गया था। जो गुरुवार की शाम तक घर नहीं पहुंचा। जिसकी तलाश करने पर स्कूटी तो कारिडोर में रखी मिल गई। लेकिन पति की कोई जानकारी नहीं लगी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया और मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो बुधवार की रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पति ओला स्कूटी लेकर गुस्से में घर से निकल गया था। जिसकी गाड़ी दूसरे दिन गोपालगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कॉरिडोर पर मिली।

पुलिस ने नाव से तलाश किया तालाब में

शंका के आधार पर पुलिस ने तालाब में नाव से गुमइंसान की तलाश की पर वहां कुछ नही मिला, इलाके में लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top