50 दिन से अधिक वाली शिकायतों पर सख्त हुए कलेक्टर बैठक में दे डाले यह निर्देश

50 दिन से अधिक वाली शिकायतों पर सख्त हुए कलेक्टर बैठक में दे डाले यह निर्देश

सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. ने सोमवार को समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए विभागों की सबसे पुरानी लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि, त्वरित रूप से आवश्यक कार्यवाही करें और शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक निराकृत करें। उन्होंने इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बंडा, पीओ डूडा को कारण बताओ नोटिस भी दिया है।
उन्होंने 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को भी शीघ्र अतिशीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी शिकायतों को समय पर अटेंड करें तथा बिना विलंब करे आवश्यक कार्यवाही करें। ऐसी सभी शिकायतें जो भुगतान या बजट अभाव के कारण लंबित है उनका उचित जवाब प्रस्तुत करते हुए उन्हें बंद कारण।

उन्होंने पेंशन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अगले 6 माह में सेवा निवृत होने वाले सभी अधिकारी- कर्मचारियों से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण कर लें। साथ ही यदि किसी अधिकारी से संबंधित कोई प्रकरण लंबित हैं तो उन्हें भी नियम अनुसार समय पर पूर्ण कर यह सुनिश्चित करें कि उन्हें समय से पेंशन तथा सेवानिवृत्ति के अन्य लाभ मिल सके।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न शासकीय प्रोजेक्ट्स के चलते बनाए जा रहे भवनों को इस प्रकार से बनाएं कि वे वृद्ध, दिव्यांग तथा बच्चों के लिए सुगम हों। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 10-10 मुनगा के पौधे लगाने के भी निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही वहां बनने वाले भोजन में मुनगे के पत्तों, पालक के पत्तों, चुकंदर आदि का उपयोग करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रंगीन रोटी कैंपेन के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार मिले, यह सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने जनपद सीईओ तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ पानी तथा बिजली की उपलब्धता से संबंधित जानकारी दो दिवस में उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों , स्कूलों में गुड टच एवं बेड टच के बारे में काउंसलिंग करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे बच्चों ,बेटियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। इस संबंध में व्यापक अभियान चलाकर निरंतर काउंसिल करें।

कलेक्टर ने सभी एसडीम को निर्देश दिए हैं कि वह राजस्व से संबंधित नामांतरण , बंटवारा और सीमांकन के मूल कार्यों में सुधार लाएं। नामांतरण के बाद तरमीम और खसरे में जानकारी अद्यतन शीघ्र कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि एसडीएम, जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता से लें तथा ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए भूमि आवंटन का स्थान स्वयं जाकर देखें और उचित जगह का चयन करें। नल कनेक्शन से छूटे हुए घरों का भी चिन्हांकन करें और रोड रेस्टोरेशन के कार्य की भी समीक्षा करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए भी सूची तैयार करने तथा समय से नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि समय पर अनुकंपा नियुक्ति नहीं देने या अनावश्यक विलंब करने पर संबंधित अधिकारी का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेरिया, सभी एसडीएम, सीएमओ, जनपद सीईओ तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top