मेडिकल कॉलेज सागर में सीटों की वृद्धि से बुंदेलखण्ड के छात्रों को होगा लाभ – गोविन्द सिंह राजपूत

मेडिकल कॉलेज सागर में सीटों की वृद्धि से बुंदेलखण्ड के छात्रों को होगा लाभ – गोविन्द सिंह राजपूत
पीजी और एमबीबीएस की 185 सीटों की जगह अब 348 सीटों पर छात्रों को मिलेगा दाखिला

सागर। मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी और यूजी सीटों में बढ़ोतरी को मंगलवार को कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी एवं यूजी सीट की वृद्धि हेतु जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में हस्तांतरित करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी गई। कैबिनेट में पारित हुए इस निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि सागर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस दाखिले के लिए 125 सीटें वर्तमान में हैं, जिसे बढ़ाकर अब 250 सीटों की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इसके अलावा सागर मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए 60 सीटें उपलब्ध हैं, जिसे बढ़ाकर 98 सीटें की जा रही हैं। श्री राजपूत ने बताया कि राज्य शासन ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए लगभग 200 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी और यूजी सीट में सीट वृद्धि के लिए आवश्यक मानव संसाधन जैसे चिकित्सा संवर्ग के अधिकारी, गैर चिकित्सा संवर्ग के अधिकारी, रिसर्च स्टॉफ आदि की भी व्यवस्था की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top