भाजपा की दोगली नीतियों से जनता है परेशान, जनता ही कांग्रेस को जिताएगी :आनंद अहिरवार
सागर। मकरोनिया नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 9 में आगामी 11 सितंबर उपचुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशी सुनील अहिरवार के समर्थन में जिला कांग्रेस सागर ग्रामीण ने होटल के एक के हाल में बैठक आयोजित की।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कडी मेहनत लगन से हमारी जीत सुनिश्चित है। भाजपा की दोगली नीतियों से जनता परेशान हैं वह कांग्रेस को ही वोट कर जिताएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सुनील अहिरवार की जीत भाजपा की बौखल्लाहट ने ही तय कर दी है, कांग्रेस प्रत्याशी के प्रस्तावको को धमकी आदि देकर खरीदने की नाकाम कोशिशें भी की गई।
बैठक को संबोधित करते शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा डरने की कोई बात नहीं है ,कांग्रेस सत्तापक्ष के हर मोर्चे का डटकर मुकाबला करेगी तथा जनता के बीच विनम्र सेवा प्रस्ताव रखेगी।
बैठक को पूर्व विधायक सुनील जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अब चुनाव लडना नहीं चाहती वह सीधा निर्विरोध प्रत्याशी निकालने साम दामदंड का प्रयोग पर आमदा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि भाजपा *पार्षद* जैसे चुनाव में डराने धमकाने से लेकर हर असंवैधानिक रास्ता अपना रही है हम सभी बातों को लेकर जनता के बीच में जायेगे, बैठक को धनसिंह अहिरवार, रवि सोनी श्रीदास रैकवार, हेमंत लारिया, संजय रोहितास,राजा बुंदेला,दीपक दुबे,गणेश पटेल, अभिषेक गौर,कमलेश सिंह ठाकुर, कमलेश नायक, मनोज पवार आदि ने संबोधित किया।, कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कुर्मी एवं आभार प्रत्याशी सुनील अहिरवार ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीमति सुनील निधि जैन, अजय अहिरवार, राजेश अहिरवार,प्रेमनारायण आठिया,राजू चौकसे, राजेश दुबे,मनोज गुप्ता,मनोज राय, राकेश रजक महेंद्र चौधरी रोहित वर्मा सत्येन्द्र मोहन दुबे, अनिल अहिरवार, योगेश, कल्याण अहिरवार,मुल्ले चौधरी,रामेन्द्र अहिरवार, रितिक बंसल, संतोष रजक, अभि सेन आनंद सोलंकी, अमित नायक, गुड्डू रैकवार,भरत सेन पप्पू सेन आदि सभी उपस्थित थे।