सागर में छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया

सागर : कलेक्टर सदीप जी. आर. के आदेशानुसार शिक्षक/अधीक्षक भगवान दास अहिरवार शास० अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बम्होरी बीका को निलंबित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती प्रियंका राय द्वारा  प्राथमिक शिक्षक/अधीक्षक भगवान दास अहिरवार शास० अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बम्होरी बीका  को “कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था।
 उक्त नोटिस पर श्री अहिरवार का प्रस्तुत जबाब संतोषजनक नहीं पाया गया। घटना के संबंध में प्रथम दृष्टतया शिक्षक की  लापरवाही परिलक्षित हुई है।
शिक्षक भगवानदास अहिरवार शासकीय कर्तव्य के प्रति अत्याधिक उदासीन है। जो कदाचार की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965  तथा छात्रावास नियमों के विपरीत है
 अतः श्री भगवान दास अहिरवार, प्राथमिक शिक्षक / अधीक्षक, शास० अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बम्होरी बीका, जिला-सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
Share:
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top