सागर में 5 साल की गारंटी वाली सड़क गायब, लोगो ने की अधिकारी से शिकायत

सागर । देवरी से सिलारी को जोड़ने वाली 5 साल की गारंटी वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की हालत अत्यंत जर्जर और दयनीय हो गई है, सड़क का अधिकांश हिस्सा सतुआ बन गया है, सड़क का डामर गायब हो गया है, सिलारी गांव के पास सड़क दलदल में बदल गई, देवरी से सिलारी के बीच में जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें बारिश का पानी भर जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, करीब 2 किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री सड़क 5 वर्ष तक की गारंटी का प्रावधान है, जो 7 फरवरी 2024 से 6 फरवरी 2029 तक निर्धारित की गई है, 19.17 लाख की लागत से यह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण माखन यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल द्वारा किया गया था।

देवरी से सिलारी को जोड़ने वाली इस सड़क पर ग्राम पुरैना से मुरम के डंपर प्रतिदिन निकल रहे हैं,
ओवरलोड सैकड़ो डंपर प्रतिदिन इस सड़क से होकर फोरलेन पर काम किया जा रहा है, जिससे सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो गई है। सिलारी गांव के आसपास का बड़ा हिस्सा दलदल में तब्दील हो गया है वहीं लगातार डंपरों की चपेट में आने से सड़क का डामरीकरण गायब हो चुका है और सड़क सतुआ बनकर रह गई है, ग्राम सिलारी के नागरिकों ने एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई में एक आवेदन दिया है, जिसमें सिलारी सड़क पर लगातार मुरम से भरे डंपर निकलने से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्राओं को होती है वह सड़क से पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं,जगह-जगह दलदल होने और गड्ढे होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,सिलारी के लोगों ने मांग की है कि भारी वाहन मुरम से भरे डंपर पर रोक लगाई जाए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top