सीएम डॉ. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का निधन : एक हफ्ते से थे बीमार
मध्यप्रदेश से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का यादव निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज अस्पताल में जारी था। निधन के वक्त सीएम डॉ मोहन यादव बीजेपी की राजधानी भोपाल में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के कार्यक्रम में मौजूद थे।
https://x.com/DrMohanYadav51/status/1831027062804537824?t=FXVuY7tltgYus-8Abaw5Xg&s=19