शहर के क्षतिग्रस्त मकानों को चिन्हित कर गिराने की कार्यवाही की जाए
सुरक्षा की दृष्टि से नागरिक क्षतिग्रस्त मकानों में निवास न करें–आयुक्त
सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शहर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नगर निगम के समस्त इंजीनियरों और अतिक्रमण प्रभारी को निर्देशित किया है कि तुरंत शहर के क्षतिग्रस्त मकानों को चिन्हित कर उन्हें नियमानुसार गिरने की कार्यवाही की जाये।
आगे उन्होंने कहा है कि शहर में जो भी क्षतिग्रस्त मकान है ,जिनके गिरने से जान- माल की हानि होने की संभावना है ,ऐसे मकानों को तुरंत चिन्हित कर गिराने की कार्रवाई की जाए, साथ ही साथ क्षतिग्रस्त मकानो के मालिक या उसमें निवास करने वाले नागरिकों को भी हिदायत दी गई है कि वे ऐसे मकानों में निवास न करे और उन्हें तुरंत खाली कर सुरक्षित जगह पर निवास करें, अन्यथा किसी दुर्घटना होने पर उन्हें जिम्मेदार मानते हुए नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
यहां और उल्लेखनीय है कि शहर मे लगातार दो-तीन दिन से हो रही बारिश के कारण क्षतिग्रस्त मकान या उनका कोई हिस्से के गिरने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए ऐसे मकानों में निवास करना सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है इसलिए नागरिकों को समझाइए दी जाती है कि वे क्षतिग्रस्त मकानों में निवास ना करे।
शहर में अनेक छतिग्रह मकान/ बिल्डिंग अब तक नही हुई कोई कार्यवाई
सागर शहर में अनेक जैसे मकान दुकान हैं जो लगभग छतिग्रह हो चले है परंतु स्थानीय प्रशासन उनपर हाथ डालने से डरता हैं, उनमें से एक बीच कटरा में वर्षी पुराना 4 मंजिला भवन हैं जिसके ऊपर के माने में लोग रहते हैं नीचे दुकाने हैं, बता दें उक्त भवन का पिछला हिस्सा गिर रहा है पर लोग बदस्तूर इसमें रह रहे हैं और प्रशासन यहां कोई कार्यवाई नही कर रहा।