सानौधा में यात्री बस और बाइक की टक्कर, तीन युवक घायल, बस ड्राइवर फरार
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर स्थित चनाटोरिया टोल नाके के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बचकैंया ट्रेवल्स की यात्री बस और एक बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, यात्री बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0686 सागर से दमोह की ओर जा रही थी। चनाटोरिया के पास एक मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से बस की टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण बाइक सवार तीन युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। इस घटना में एक युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया है। घायल युवकों की पहचान गिरवर गांव के निवासी के रूप में हुई है।
दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सानौधा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके पर ही बस छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की गंभीरता को एक बार फिर से उजागर कर दिया है।