सीएमएचओ द्वारा किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश
सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं कहा कि अस्पताल में दवा की उपलब्धता हमेशा बनी रहे एवं डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे ड्यूटी के हिसाब से तैनात रहें, किसी भी स्थिति में अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं होगी।
रहली स्वास्थ्य केंद्र के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरारी का औचक निरीक्षण किया गया।