100 वर्ष पुरानी सीहोरा पुलिस चौकी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, कभी भी हादसा हो सकता हैं
सागर। बीते दिनों शाहपुर की घटना के बाद जिला प्रशासन ने जिले भर में जर्जर भवनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं जानकारी के अनुसार जिले में 5000 से ज्यादा शासकीय वा अशासकीय जर्जर भवन श्रेणी में है जिनमे सरकारी स्कूलों की संख्या ही 1500 से ज्यादा है जंजर भवनों से हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
शाहपुर हादसे के बाद प्रशासन ने इन भवनो को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं वहीं राहतगढ़ थाना अंतर्गत करीब 100 वर्ष पुरानी सीहोरा पुलिस चौकी जर्जर हो चुकी है, बारिश के चलते बंदी ग्रह का छप्पर धराशाई हो गया वहीं कई बरसों पुरानी चौकी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है, जिससे शासकीय माल खाने व शासकीय संपत्ति कंप्यूटर अन्य सामग्री भी खराब हो रही है ,पुलिस हाउसिंग प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है वहीं चौकी स्टाफ प्रभारी व रात्रि गस्त प्रभारी भी चौकी में विश्राम करते हैं जिससे कभी भी हादसा होने का डर बना रहता है।
सीहोरा पुलिस द्वारा कई बार मरम्मत करने एवं नए भवन हेतु वरिष्ठ अधिकारीयो को प्रतिवेदन भेंजे है किंतु अभी तक ना तो भवन की मरम्मत हुई है और ना ही नया भवन मिला है । शासन प्रशासन शीघ्र ही इस पर ध्यान देवे वही पुलिस चौकी में सरकारी गाड़ी भी पूरी तरह से कंडम स्थिति में है जिससे घटना होने पर देरी से या फिर अन्य घटनाओं में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
खबर का असर न्यूज के लिये सीहोरा से पुष्पेंद्र सिंह राजपूत की खास रिपोर्ट