सिटी कोतवाली क्षेत्र में कानून का ख़ौफ़ खत्म ! दिनदहाड़े चोरी-लूट के मामलें सामने आ रहे
सागर। शहर के मुख्य कोतवाली थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था चौपट मालूम हो रही है यह क्रम बीते करीब 1 साल से देखने मिल रहा है जहाँ दिनदहाड़े ही अनेक ऐसी वारदातें हो गयी, सिटी कोतवाली पुलिस के नाक के नीचे ही लूटे, महिला विरिद्ध अनेक मामलें, चोरी, नकबजनी, अवैध शराब बिक्री, सट्टा का बोलबाला चरम पर मालूम होता हैं!
सूत्र बताते हैं कि सिटी कोतवाली के निरीक्षक टीआई नवीन जैन की क्षेत्र पर ढीली पकड़ हैं, खबर है कि वे खुद जिम जाते हैं वर्जिश करते हैं पर अपने अमले की कसावट करने में नाकाम साबित हो रहें हैं, वहीं इलाके में पुलिस का ख़ौफ़ मानो खत्म सा हो चला हैं।
ताजा मामलें में बीच कटरा बाजार इलाके में एक बार फिर महिला के पर्स से रुपए निकाले का मामला सामने आया हैं, महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की है, शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार गुलाब बाबा मंदिर के पास नीलकंठ कॉलोनी निवासी पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि वह घर से 50 हजार रुपए हैंडबैग में रखकर बाजार गई थी। ऑटो में बैठकर निगम मार्केट पहुंची। जहां निगम मार्केट से जनरल स्टोर का सामान खरीदा। खरीदी करने के बाद आटो में बैठकर सराफा बाजार तिराहा पहुंची वहां पर दुकान में जाकर देखा तो हैंडबैग में रखे 50 हजार रुपए गायब थे महिला ने पुलिस को बताया कि वह जिस ऑटो में बैठकर सराफा बाजार आई थी, उस ऑटो में तीनबत्ती के पास से दो अन्य महिलाएं बैठी थीं उक्त महिलाएं सराफा बाजार से सरस्वती मंदिर तरफ चली गईं जिसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।