राहतगढ़ में शराब से भरा कंटेनर पलटा, चालक घायल, लोग शराब भरने उमड़े
सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में गाजीखेड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार शराब से भरा कंटेनर अचानक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में कंटेनर ड्राइवर बबलू पिता इंदल राजपूत (उम्र 30 साल, निवासी सुल्तानपुर रायसेन) घायल हो गया।
घटना के समय आसपास के राहगीर और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। कंटेनर में भरी शराब की बोतलें टूटने से शराब रिसने लगी, जिसे देखते ही लोग कुप्पा और बोतल लेकर शराब भरने के लिए दौड़ पड़े।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को कंटेनर से दूर किया। घायल चालक बबलू को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कंटेनर (क्रमांक एमपी 09 एचएच 5591) बड़वाह से सागर की ओर शराब लेकर जा रहा था। गाजीखेड़ा के पास अचानक ट्रक के सामने गाय आने से यह हादसा हुआ। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है।