जबलपुर से इंदौर जा रही बस ट्रक से टकराकर पलटी हादसे मैं 2 की मौत 12 अन्य घायल जिनमें 2 गंभीर

जबलपुर से इंदौर जा रही बस ट्रक से टकराकर पलटी हादसे मैं 2 की मौत 12 अन्य घायल जिनमें 2 गंभीर

सागर।  सागर भोपाल सड़क मार्ग पर तड़के सुबह 4 बजे के करीब एक सड़क हादसा सामने आया है ,जबलपुर से चलकर इंदौर जाने वाली न्यू लोकसेवा ट्रैवेल्स की बस ट्रक से टकराकर पलट गई हादसे मैं 2 की मौत हो गई तथा 12 अन्य लोग घायल हो गए ,यह हादसा राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ऐरन मिर्जापुर के नजदीक सागर भोपाल मार्ग पर घटित हुआ। जानकारी अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई बस जबलपुर से इंदौर के बीच संचालित होती है जो एक आयशर ट्रक से टकराकर पलट गई बस के पलटते ही यात्रियों की चींख पुकार मच गई एक यात्री की बस के नीचे दब जाने से जान चली गई वही एक अन्य बस यात्री की भी मौत इस हादसे मैं हुई है,12अन्य लोग घायल हुए है जिनमें से दो की हालत गंभीर है घायलों मैं ट्रक ड्राइवर भी शामिल है ,हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया सूचना मिलते ही मौके पर राहतगढ़ थाना पुलिस सहित 108 एंबुलेंस पहुंची जिससे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल तथा मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मृतकों मैं लक्ष्मण पटेल 45 वर्ष निवासी शाहपुर जिला सागर तथा 22 वर्षीय राहुल राय निवासी दमोह शामिल हैं पुलिस फिलहाल हादसे की वजह तलाशने मैं लगी है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top