युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पोस्ट ने खोला राज
इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 20 वर्षीय आशु पुत्र रवि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उसने बताया कि जिसके साथ उसका अफेयर बताया जा रहा है, वह उसकी बहन जैसी है।
पुलिस के अनुसार, आशु ने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। गुरुवार को वह रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए पहुंचा था, लेकिन परिवार के लोग उसे वहां से लेकर आ गए थे। आशु सियागंज में हार्डवेयर का काम करता था।
स्वजनों ने बताया कि आशु ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि जिस युवती के साथ उसका अफेयर बताया जा रहा है, वह उसकी बड़ी बहन जैसी है। उसने लिखा, “मैं गलत नहीं हूं। जिस इंसान के साथ अफेयर बता रहे हो, मैंने उसे बड़ी बहन की तरह रखा है। लेकिन परेशान हो गया, यह बताते-बताते कि हमारे बीच कुछ नहीं है। मानने वाले नहीं मान रहे हैं। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, उससे परेशान हो गया हूं। हो सके तो माफ कर देना।”
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।