गुरु अपनी शक्ति पहचान कर बच्चों को करें शिक्षा प्रदान शिक्षक ही भाग्य विधाता होता है – सीईओ श्री शर्मा

गुरु अपनी शक्ति पहचान कर बच्चों को करें शिक्षा प्रदान शिक्षक ही भाग्य विधाता होता है – सीईओ श्री शर्मा
प्रवेश उत्सव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति करें सुनिश्चित,
शत प्रतिशत कराए प्रवेश- संयुक्त संचालक श्री वर्मा
कक्षा में प्रवेशित सभी बच्चों की शत प्रतिशत कराए मैपिंग – जिला शिक्षा अधिकारी श्री जैन

जिले की प्राचार्य की समीक्षा बैठक संपन्न

सागर । गुरु अपनी शक्ति पहचान कर बच्चों को  शिक्षा प्रदान कर उनको शिक्षित बनाएं, शिक्षक ही देश का भाग्य विधाता होता है । उक्त विचार जिला पंचायत सीईओ श्री पी सी शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शासकीय हाई स्कूल हाई सेकंडरी विद्यालय की प्राचार्य की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ. मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन श्री अभय श्रीवास्तव, सहायक संचालक श्रीमती उषा जैन, श्रीमती अनीता कुमार सहित जिले के समस्त प्राचार्य मौजूद थे।

प्राचार्य की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही देश का भाग्य विधाता होता है। वह शिक्षक यदि अपनी पूरी शक्ति के साथ शैक्षणिक कार्य कराएं तो अवश्य ही जिले के सभी बच्चे पूर्ण रूप से शिक्षित होकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि 18 जून से प्रारंभ होने वाले विद्यालयों में शासन के नियमों का सत प्रतिशत पालन करते हुए विद्यालयों में शिक्षक अपने-अपने विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक माह में एक बार अभिभावकों से मिलने उनके घर अवश्य जाएं एवं शाला में बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जब तक विद्यार्थियों के अभिभावकों से लगातार समन्वय नहीं होगा तब तक विद्यार्थी पूर्ण रूप से मनोभाव से नहीं पढ़ सकता। विद्यार्थियों को शिक्षक अभिभावकों को का डर होना आवश्यक है। श्री शर्मा ने कहा कि फिर भी उत्सव के समय सभी बच्चों को निशुल्क पुस्तक सहित शासन के द्वारा प्रदान की जाने वाली योजना की जानकारी से जानकारी से लाभान्वित करें ।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के शत् प्रतिशत पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान हो।

इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉ. मनीष वर्मा ने कहा कि प्रवेश उत्सव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से सुनिश्चित करें एवं कक्षा में प्रवेश होने वाले विद्यार्थियों की 100% मैपिंग की जावे। उन्होंने कहा कि प्रवेश उत्सव के समय जनप्रतिनिधियों अभिभावकों एवं विद्यालय में अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित होगी, इसके लिए विशेष प्रबंध किया जावे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को तिलक लगाकर स्वागत किया जाए और उत्सव का माहौल का प्रयास किया जावे। श्री वर्मा ने विस्तार से शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने कहा कि विद्यालय में प्रवेशरत सभी विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति की जावे। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों का कक्षा दसवीं में 12वीं का रिजल्ट 30% से काम आया है वह प्राचार्य विशेष कक्षाओं का आयोजन करें ।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थित से सुनिश्चित की जावे एवं स्कूल की साफ सफाई भी प्रतिदिन की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में शाला समय के पूर्व बंद नहीं होना चाहिए और यदि ऐसा होता है जो संबंधित विद्यालय की प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ विद्यालय में अध्ययन विद्यार्थियों को मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन की अतिरिक्त परियोजना अधिकारी श्री अभय श्रीवास्तव ने बैठक में नवीन शिक्षण सत्र 24 _25 हेतु समस्त विद्यालय में प्रभावी तैयारी, कक्षा 9 से 11 में  शालाओं से पास विद्यार्थियों की सूची प्राप्त कर उनको प्रवेश करने ,1 जून 24 को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित एवं लगातार अनुपस्थित लोक सेवकों की जानकारी तत्काल भेजना ,छात्रवृत्ति मैपिंग प्रोफाइल एप्लीकेशन असफल भुगतान एवं एमपी ट्रांसपोर्ट की समीक्षा ,निशुल्क साइकिल वितरण की समीक्षा,1 अप्रैल 2023 की स्थिति में  शिक्षक सहायक शिक्षक प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला की अंतिम वरिष्ठता सूची के संबंध में आपत्ति टूटी सुधार या नाम छुटने संबंधी, 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने की नियम अनुसार पत्र अनुसार,प्रथम ,दूसरी क्रम उन्नति वेतनमान के प्रस्ताव ,मूल सेवा अभिलेखों का परीक्षण का निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव भेजें ,राष्ट्रीय उपस्थित सर्वे नवंबर 2024 में आयोजित होगी इसकी तैयारी सुनिश्चित की जाए , मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति ,ब्रिज कोर्स संचालन, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत, विमर्श पोर्टल पर की जाने बाली प्रविष्टियां ,अतिथि शिक्षकों के संबंध में जानकारी, 21 जून 2024 को आयोजित योग दिवस के संबंध में जानकारी के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्रीमती अनीता कुमार श्रीमती उषा जैन एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री उमाशंकर चाचौंडिया में भी जानकारी प्रदान की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top