MP News: झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी-डॉ मोहन यादव

झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी
कांग्रेस 1950 से जब तक सरकार में रही, तब तक लगातार संविधान में संशोधन किए

70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सूर्य की तरह देशवासियों के लिए तप रहे हैं भाजपा की सरकार ने बीमारू मध्यप्रदेश को उन्नतशील राज्य बनाया
अब चंबल के बीहड़ों में डाकू नहीं रहते, अब तो यहां फसल लहलहा रही है- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े के समर्थन में बीना व मालथौन, भिण्ड लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय के समर्थन में लहार, ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में डबरा विधानसभा के मेहगांव और भितरवार विधानसभा के चीनोर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी झूठ की दुकान है। वे जब भी बोलते हैं तो झूठ ही बोलते हैं। आजादी के बाद कांग्रेस ने 70 साल तक देश की भलाई में हमेशा अड़ंगे लगाए। गरीबी दूर नहीं कर सके। अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सूर्य की तरह देशवासियों के लिए तप रहे हैं। भाजपा की सरकार ने बीमारू मध्यप्रदेश को उन्नतिशील, प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है।

कांग्रेस के शासनकाल में हुए सबसे ज्यादा संविधान में संशोधन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता कह रहे हैं कि भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी, लेकिन यह सबको पता है कि आजादी के बाद 1950 से लेकर जब तक कांग्रेस की सरकार रही। इन्होंने कई बार संविधान में संशोधन किए। कांग्रेस की सरकार में 1950 से लेकर लगभग 17 बार तो जवाहरलाल नेहरू ने संविधान में संशोधन किया। इसके बाद स्व. लालबहादुर शास्त्री जी ने 3 बार, स्व. इंदिरा गांधी ने 29 बार, स्व. राजीव गांधी ने भी 10 बार संविधान में संशोधन किया था। इसके बाद सोनिया गांधीजी ने भी पीछे से सरकार चलाई। वे भी कई बार संविधान में संशोधन लेकर आई। नरसिम्हा राव जी की सरकार में भी संविधान में संशोधन किए गए। कांग्रेस के शासनकाल में लगभग 100 बार संविधान में संशोधन किया गया और अब वे दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। अब कह रहे हैं कि भाजपा संविधान बदल देगी। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार 10 वर्षों से सत्ता में है। क्या ये कांग्रेस को नजर नहीं आ रहा है।

70 वर्षों तक सिर्फ अड़ंगे लगाए, नहीं दूर कर पाए गरीबी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आजादी के बाद से 70 सालों तक देश के हर अच्छे काम में अड़ंगे लगाए। 70 वर्षों तक भगवान श्रीराम खुले आसमान के नीचे बैठे रहे, लेकिन कांग्रेस उन्हें गर्भगृह में नहीं बैठा सकी। भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में कांग्रेस ने हमेशा से अड़ंगे लगाए और जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर की राह खुली तो यहां भी इन्होंने अड़ंगे लगाए। 70 सालों तक देश की गरीबी दूर नहीं कर पाए और अब झूठ बोल रहे हैं कि यदि सत्ता में आए तो गरीबी दूर कर देंगे। कांग्रेस ने देश की भलाई के लिए होने वाले सभी कामों में अड़ंगे लगाए और अब जनता समझ गई है। अब तो इनकी पार्टी में ही अड़ंगे लगने लगे हैं। 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस की सरकार को कांग्रेस के कर्मों ने हटाया। 1947 के समय से लेकर, 2003 से 2013 तक कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने धारा 370 लगाकर जम्मू कश्मीर को अलग करने का प्रयास किया।
झूठ बोलकर बनाई थी सरकार, लेकिन नहीं चली

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी। राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन के अंदर अगर किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। इन्होंने 13 महीने तक सरकार चलाई और एक मंत्री तक नहीं बदल पाए। इनका झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चला और उनकी सरकार गिर गई। अब सबके आशीर्वाद से फिर भाजपा सत्ता में आई और अब हमने 100 दिनों की सरकार में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड है उनका 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क किया जाएगा, चाहे वो किसी भी उम्र के हों। गंभीर मरीज को इलाज के लिए हम एयर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाएंगे।
मध्यप्रदेश में बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में चलने वाली कोई भी योजना बंद नहीं होगी। लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाएं यथावत चलती रहेंगी। कांग्रेस वाले रोज कह रहे हैं कि इस महीने नहीं मिलेंगे, तुम कहते रहो हम देते रहेंगे। 5 तारीख को लाडली बहनों की राशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी। हमारी सरकार जनता की सेवा करने के लिए है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सुशासन का यज्ञ चल रहा है। हम सभी को उसमें आहुति देना है और दुनिया में भारत को नंबर वन का देश बनाना है।

कांग्रेस को पसंद नहीं कर रही है जनता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब कांग्रेस को सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि उनके नेता भी पसंद नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता भाजपा की रीति, नीति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व से प्रभावित होकर लगातार भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति है और न ही नीयत है। चुनाव जीतने के लिए लोगों के दिल से संपर्क होना चाहिए। अब जनता कांग्रेस को पसंद नहीं कर रही, तो कांग्रेस मीडिया पर ठीकरा फोड़ रही है। अपने नेताओं पर ठीकरा फोड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने पहला वोट दिया था तो देश के अंदर से आतंकवाद खत्म हो गया है। अब कोई भी बम विस्फोट की घटनाएं नहीं होती है। प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों को समाप्त करने का काम किया है। पहला वोट देश की और आपकी सुरक्षा के लिए दिया था। 2019 में दूसरा वोट दिया तो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोविड के कठिन काल में पूरे देश को बचाने का काम किया। जब देश की चारों दिशाओं में हाहाकार मचा हुआ था, तब भारत में कोविड के टीके के लिए किसी का पैसा नहीं लगा, सबकी जान बचाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कोविड के समय में जो घर में थे ऐसे 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया था और अब तक उनके घरों में पहुंचा रहे हैं।
*देश के लिए सूर्य की तरह तप रहे हैं प्रधानमंत्री*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य भगवान से आशीर्वाद लेते हैं। जैसे सूर्य के बिना सौरमंडल अधूरा है, वैसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बिना हमारा देश भी अधूरा है। सूर्य की तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी भारत वर्ष के लिए तप रहे हैं। वे दिन-रात देशवासियों की सेवा के लिए जुटे हुए हैं। उनका संकल्प है कि अबकी बार-400 पार और इसको पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगी हुई है। यह डबल इंजन की सरकार है और डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश के विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

चंबल की धरती तो वीरों की धरती है

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के जवान और किसानों को सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है। जय जवान-जय किसान का नारा तो लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था, लेकिन इसको साकार करने का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया है। उन्होंने देश के जवानों और किसानों को उनका सच्चा सम्मान दिलाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ये चंबल और भिंड की धरती तो वीरों की धरती है। भिंड के जवान या तो अपने खेतों में रहते हैं या सीमा रेखा पर जाकर देश की सेवा करते हैं। कभी डाकुओं के लिए प्रसिद्ध चंबल के बीहड़ों को देखकर आनंद आ जाता है। इन बीहड़ों से भाजपा की सरकार ने डाकुओं का सफाया कराया और अब यहां पर फसलें लहलहा रही हैं। इन फसलों को देखकर मन गदगद हो जाता है।

कांग्रेस नहीं संभाल पा रही अपने नेता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं को नहीं संभाल पा रही है और आरोप भाजपा पर मढ़ रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा ज्वाइन कर ली। लगातार कांग्रेस के नेता भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा में आ रहे हैं। कांग्रेस के लोग अहंकारी हैं, घमंडी हैं। कांग्रेस के साथ कोई नहीं रहना चाहता है। कांग्रेस ने भगवान श्रीराम का आमंत्रण ठुकरा कर महापाप किया है। इन रामविरोधियों के साथ में कौन रहना चाहेगा? राहुल गांधी से पूछिए कि उन्होंने कभी श्रीराम के नाम का दीपक लगाया है, आखिरकार ऐसी पार्टी में कौन रहना चाहेगा, जो भगवान श्रीराम के नहीं हुए वे किसके होंगे।
*मोहन जी की मुरली जहां बज जाती है, वहां कांग्रेस का चौपट होना तय है : श्री जयभान सिंह पवैया*
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के सह प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया ने ग्वालियर लोकसभा के चिनोर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धमक इस समय उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा है। दो दिन पहले अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पर्चा दाखिल करके जब से लौटे हैं, तब से सोनिया गांधी के बेटा और बेटी में झगड़ा हो रहा है। अमेठी में फार्म जमा करने तीन मई लास्ट डेट है। एक दिन बीच में बचा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी की मुरली जहां बज जाती है, वहां कांग्रेस का चौपट होना तय है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना महामारी के समय 257 टीके देशवासियों को निःशुल्क लगवाकर करोड़ों करोड़ लोगों की जानें बचाई हैं। कोरोना के समय लॉकडाउन होने से सभी दुकान, फैक्ट्रियां बंद हो गई थीं, ऐसे में मजदूरों को खाने का संकट पैदा न हो जाए इसलिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न की योजना चलाई। यह योजना आज भी चल रही है और देश के 80 करोड़ लोगों को आज भी निःशुल्क खाद्यान्न मिल रहा है। गरीब और मजदूर मजबूर हो सकता है, लेकिन साथ नहीं छोड़ता। कोरोना में टीके और अनाज देकर जिन लोगों की जान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बचाई है, वे सभी भारतीय जनता पार्टी को मत रूपी आशीर्वाद देने का मन बनाए हुए हैं। कांग्रेस एहशान फरामोश है, कांग्रेस पार्टी के अधिकांश नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनाए गए कोरोना टीके लगवाकर अपनी जान बचाई और आज वही पूछते हैं कि भाजपा सरकार ने किया क्या है। कांग्रेस पार्टी ने देश के गरीबों, मजदूरों के लिए कोई कार्य नहीं किया, जनता इन्हें सबक सिखाने को तैयार है। मैं आप लोगों से एक ही अपील करने आया हूं कि 4 जून को जब परिणाम आएगा तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 400 कमल पुष्पों की माला से भारत माता की पूजा करेंगे। 400 कमल पुष्पों में ग्वालियर का भी कमल पुष्प उसमें शामिल हो, इसलिए आप सभी ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाह को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजें।
कांग्रेस नेता ने ली भाजपा की सदस्यता

ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की चीनोर में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व सांसद श्रीरामसेवक सिंह गुर्जर के पुत्र श्री उदयवीर सिंह गुर्जर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ में भाजपा की सदस्यता ली। श्री उदयवीर सिंह गुर्जर ग्वालियर कांग्रेस कमेटी में महासचिव, चुनाव अभियान समिति के सदस्य, पूर्व सह प्रभारी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मुख्यमंत्री ने बीना में नहीं कराया स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा के दौरान बीना में अपना स्वागत नहीं कराया। दरअसल पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री वीरेंद्र कुमार जैन का हार्टअटैक से निधन हो गया। इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने यहां पर स्वागत, सत्कार नहीं कराया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंच से श्री वीरेंद्र कुमार जैन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना भी की।
*मुख्यमंत्री ने लहार में भरवाया आयुष्माकन भारत योजना का फार्म*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में लहार में आयोजित जनसभा के दौरान वरिष्ठजन श्री कैलाश मिश्रा से आयुष्मान भारत योजना का फार्म भरवाया।
ये रहे उपस्थित
बीना में आयोजित जनसभा में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, पार्टी के प्रदेश उपाध्यवक्ष व संभाग प्रभारी श्री मुकेश चतुर्वेदी, जिलाध्यंक्ष श्री गौरव सिरोठिया, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, श्री श्याम तिवारी, श्री धरमू राय, श्री अरूणोदय चौबे, श्री विनोद पंथी, श्री महेश राय, श्री मनोज शर्मा, लता सखवार, श्रीमती उषा राय, शशि बुधोलिया, श्री करोड़ी यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लहार में आयोजित जनसभा में मंत्री श्री राकेश शुक्ला, संभाग प्रभारी श्री विजय दुबे, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री लोकेन्‍द्र पाराशर, विधायक श्री अंंबरीश शर्मा, श्री नरेंद्र कुशवाह, श्री वीरेंद्र राणा, श्री अवधेश सिंह, श्री मायाराम शर्मा, श्री अशोक जोहरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ग्वालियर के मेहगांव में आयोजिन जनसभा में श्री राधेदूत खो महाराज, श्री वीरेंद्र जैन, श्री राजू खटिक, श्री हिमांशु परसेड़िया, श्री धर्मेंद्र गुर्जर, श्री प्रवेश मेहताब सिंह गुर्जर, श्री मेहताब सिंह, श्री प्रभाकर शर्मा, श्री दीपक पटसरिया, श्री कप्तान सिंह, श्री मुकेश परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ग्वालियर के चीनोर में आयोजित जनसभा में सांसद श्री विवेकनारायण शेजवलकर, श्री कौशल शर्मा, श्री मोहन सिंह राठौर, श्री जवाहर सिंह रावत, श्री विवेक शर्मा, श्री सीताराम बाथम, श्री केशव बघेल, श्री दिलीप रावत, श्री आलोक शर्मा, श्री जितेंद्र रावत, श्री अनूप कुशवाह, श्री विवेक मिश्रा, श्री लक्ष्मीनारायण जाटव, श्री सूर्यभान सिंह पवैया, डॉ. सुकर्ण मिश्रा, श्रीमती रानीदेवी कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top