सागर में एटीएम से धोखधड़ी के मामलें लगातार सामने आ रहे
सागर। बीते कुछ माह से सागर नगर में एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी के मामलें लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज थाना क्षेत्र से आया हैं जहाँ एटीएम से रुपए निकालने गए वृद्ध से दो युवकों ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदला और रुपए निकाल लिए। वारदात सामने आने पर वृद्ध ने थाने पहुंचकर शिकायत की है।
सुदर्शन विश्वकर्मा निवासी बैंक कॉलोनी ने बताया कि एसबीआई मेडिकल शाखा के पास एटीएम से रुपए निकलने गया था। रुपए निकालते समय दो युवक बाजू में खड़े थे। मैंने उनसे कहा कि एटीएम की भाषा हिंदी में कर दो तो उन्होंने एटीएम की भाषा हिंदी में कर दी। जिसके बाद मैंने 500 रुपए निकाले। युवकों ने कार्ड निकालकर मुझे वापस दे दिया। कार्ड लेकर मैं घर आ गया। कुछ देर बाद मैसेज आया कि खाते से 9500, 10000, 10900 रुपए निकाले गए हैं। मैसेज मिलने पर तत्काल मैं बैंक ऑफ महाराष्ट्र तिली शाखा में गया और रुपयों के संबंध में जानकारी ली। यहां पता चला कि एटीएम के माध्यम से खाते से 30 हजार 400 रुपए निकाले गए हैं। धोखाधड़ी होने पर थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।