Sagar: रेत माफियाओं पर नकेल शुरू, ट्रक जब्त थाने में खड़ा कराया गया

रेत माफियाओं पर नकेल शुरू, ट्रक जब्त थाने में खड़ा कराया गया

सागर। रेत माफियाओं पर कार्रवाई के कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अवैध रेत के परिवहन एवं ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जैसीनगर तहसीलदार श्री सुनील बाल्मीकि के द्वारा अंतर जिला चेक पोस्ट डूंगरिया जैसीनगर पर जांच की गई। जांच के दौरान ओवरलोड रेत का परिवहन करते हुए ट्रक को जप्त किया गया ।
तहसीलदार श्री सुनील बाल्मीकि ने बताया कि डूंगरिया चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 2441 की चेकिंग की गई, जिसमें ओवरलोड रेत का परिवहन किया जा रहा था। ट्रक को जप्त कर जैसीनगर थाने को सुपुर्द किया गया है। उन्होंने बताया कि रेत के सही दस्तावेज न होने एवं ट्रक में लगभग 30 घनमीटर रेत पाई गई जबकि रॉयल्टी 17 घन मीटर की थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top