आरपीएफ पुलिस ने पकड़े लाखो रुपए के जेवरात

आरपीएफ पुलिस ने पकड़े लाखो रुपए के जेवरात

जबलपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे पुलिस अभी भी लगातार हर अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए ‘हैं। शनिवार की रात को चेकिंग के दौरान आरपीएफ की टीम ने दो युवकों को पकड़कर उनके पास से लाखों रुपए की चांदी के आभूषण बरामद किए है। दोनों ही युवक जबलपुर के रहने वाले है, जों कि नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में आभूषण बेचने जा रहें है। आरपीएफ पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 40 किलो चांदी जिसकी कीमत करीब 24 लाख रुपए बताई जा रहीं है, उसे पकड़ा गया है।

जबलपुर आरपीएफ टीआई इरफान मंसूरी ने बताया कि शनिवार की रात को हमारी टीम प्लेटफार्म नंबर 6 पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध देखें जो की बड़े-बड़े दो बैग लिए हुए थे। संदेह के आधार पर जब दोनों युवकों को रोककर जब पूछताछ की और उनसे बैग खोलने को कहा तो आनाकानी करने लगे। सख्ती से पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों ही बैग में करीब 40 किलो चांदी के आभूषण रखे हुए हैं। पूछताछ के दौरान उन्हें बताया कि जबलपुर में उनकी ज्वेलर्स की दुकान है और वह लोग नरसिंहपुर के गाडरवारा जाकर यह जेवरात वहां पर देने जा रहें थे। आरपीएफ ने जब दोनों ही युवकों से आभूषण के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे पाए। आरपीएफ ने दोनों ही युवकों को अभिरक्षा में लेकर उनके पास रखे चांदी के ज्वेलर्स जप्त कर लिए हैं।

बताया जा रहा है कि 40 किलो चांदी के आभूषण की कीमत करीब 24 लाख रुपए है। आरपीएफ की अभिरक्षा में युवक का नाम निशांत जैन और अतीक जैन है। निशांत के पास से 17 किलो और अतीक के पास से 23 किलो चांदी के जेवरात मिलें है। आरपीएफ पुलिस ने दोनों ही युवकों को अभिरक्षा में लेकर जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम को इस पूरे मामले की सूचना दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top