सड़क किनारे बैठे युवक पर पलटा ट्रक,मौके पर हुई युवक की मौत
जबलपुर। आज सुबह एक ईंट से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते सड़क किनारे बैठे एक युवक को ट्रक में दबाकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना घमापुर थाना के सतपुला के पास की है। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक उठाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। जबलपुर से रांझी तरफ ईंट भरकर ट्रक जा रहा था, जैसे ही ट्रक सतपुला पुल चढ़ रहा था, तभी अचानक कमानी का पट्टा टूट गया और ट्रक सड़क किनारे बैठकर अखबार पढ़ रहे एक युवक के ऊपर पलट गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ड्राइवर-कंडक्टर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घमापुर पुलिस का सूचना दी जिसके बाद पुलिस क्रेन लेकर पहुंची और ट्रक को उठाकर जप्त किया। बताया जा रहा है कि मृतक बिछिया का रहने वाला अजय तिवारी बताया जा रहा है, जो कि घमापुर के पास किराए का मकान लेकर रह रहा था। प्रत्यक्षदर्शी छोटे बाबा ने बताया कि आज जबलपुर से ईंट भरकर ट्रक रांझी तरफ जा रहा था। जो कि सड़क किनारे बैठे अखबार पढ़ रहे युवक पर पलट गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मृतक को निकालने का प्रयास किया, पर उसका शरीर ट्रक में इतना दबा हुआ था कि उसे निकालना मुश्किल हो रहा था।