बीते दिनों जानकी रमण मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी चोरी के माल सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया
गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212
सागर। पुलिस ने बताया कि दिनांक 21.09.23 को फरियादी जानकी रमण मंदिर हीरापुर के पुजारी हरगोविंद पिता दयाराम पाठक उम्र 60 साल नि. वार्ड क्र. 02 हीरापुर थाना शाहगढ जिला सागर द्वारा, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनांक 20.09.23-21.09.23 की दरम्यानी रात जानकी रमण मंदिर हीरापुर का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर से भगवान राम ,लक्ष्मन,सीता जी के ऊपर लगे हुये चांदी के तीन छत्र भगवान राम,लक्ष्मन जी के चांदी के कान के कुण्डल एँव भगवान के चांदी के धनुष बाण सभी बजनी करीबन डेढ किलो कीमती करीबन 1 लाख रुयये चोरी करने रिपोर्ट की जिस पर अप0क्र0 342/23 धारा 457,380 भा.द.वि. का पंजीबध्द किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के निर्देश पर सम्पत्ति संबंधी अपराधो को गंभीरता से प्रकरण को दृषिटगत रखते हुये, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री डॉ. संजीव उइके के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय बण्डा श्रीमति शिखा सोनी जी के नेतृत्व में थाना शाहगढ के अप0 क्र0 342/23 धारा 457,380 भा.द.वि. के अज्ञात आरोपी व चोरी गये मसरूका कीमती करीब 1 लाख रु. की तलाश हेतु टीम गठित की गई।
अज्ञात आरोपी व मसरूका की घटना दिनांक से तलाश पतारसी जारी की गई थाना एवं चौकी हीरापुर एवं आस पास के कस्बा शाहगढ बक्सवाहा बड़ामलहरा के की दुकानों एवं बाजार मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे का अवलोकन किया गया। मुखबिर से जानकारी एकत्रित कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाकर लोगों की उपस्थिति के संबंध मे जानकारी जुटाई गई। वैज्ञानिक तकनीकि का प्रयोग कर मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति 1- रोहन गौड़ उर्फ दाऊ उर्फ तावड़े पिता साहब सिंह गौड़ उम्र 31 वर्ष निवासी मोठार थाना गढ़ाकोटा जिला सागर 2- छोटू लोधी पिता राजकुमार लोधी उम्र 21 वर्ष नि. नवलपुर थाना गढ़ाकोटा जिला सागर 3-चार्ली अहिरवार पिता हरिदास अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी मोठार पठिरया थाना गढ़ाकोटा हाल लक्ष्मीनगर मकरोनिया सागर जिला सागर 4- प्रिंस बाल्मीकि पिता राजेश बाल्मीकि उम्र 21 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर मकरोनिया सागर जिला सागर से उनके निवास स्थानों पर जाकर पूछताछ की गई चारो संदिग्धों ने अपना अपना जुर्म स्वीकार किया। मेमोरेण्डम मे बताया गया कि दिनांक 19.09.23 को चार्ली एवं रोहन ने हीरापुर जाकर पहले मंदिर की रैकी की, बाद में दिनांक 20.09.23 – 21.09.23 की दरम्यानी रात को मंदिर मे घुसकर चोरी कर भगवान के आभूषण चुरा लिये। मंदिर के बाहर प्रिंस एवं धर्मेन्द्र यादव ने निगरानी की थी। एवं चार्ली एवं रोहन ने कटर व लोहे की रॉड से मंदिर के ताले कुंदा सांकर को काटकर अंदर घुसकर चोरी की। मंदिर के चोरी किये गये चांदी के आभूषण संदीप सोनी निवासी गढ़ाकोटा को विक्रय किये थे। जो समस्त चांदी के आभूषण जप्त कर लिये गये है। तथा संदीप सोनी को भी मामले मे गिरफ्तार किया गया है। चोरी मे प्रयुक्त किया गये कटर , लोहे की राड, मोटरसाइकिल , चोरी गये चांदी के आभूषण कीमती करीन 1 लाख रूपये को भी पृथक पृथक आरोपियों से जप्त किया गया है।
रात्रि के समय जानकी रमण मंदिर हीरापुर में चोरी की घटना घटित करने वाले अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक एल0एल0 उइके, चौकी प्रभारी हीरापुर उप निरी0 अरविंद सिंह ठाकुर, आर01686 दिनेश, आर0 159 रामकिशोर, आर0 214 प्रताप चौरसिया एवं सायबर सेल से आर. अमित तथा आर. अमर का विशेष योगदान रहा है।