घरेलू विवाद में अपनी ही पत्नी की हत्या,पति ने बेरहमी से पीट पीट कर लेली जान
सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी डाकपुलिया में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। आरोपी पति घटना के बाद फरार हो गया है। मामले में मंडी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंडी थाना क्षेत्र आने वाले डाकपुलिया क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय कृष्णा बाई और उसके पति पंडा के बीच में किसी बात को लेकर सोमवार को वाद-विवाद हो गया था। पति शराब के नशे में धुत था और इसी दौरान पंडा ने कृष्णा बाई को बेरहमी से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मंडी थाने के एसआई केजी शुक्ला ने बताया कि मामला सुबह 9 बजे का है। पुलिस को घटना की सूचना रात को मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरंभिक जांच में क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच सुबह से ही विवाद हो रहा था। इसी दौरान कृष्णा बाई के पति पंडा ने अपनी पत्नी को बड़ी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतका के पेट और आंख में चोट के निशान नजर आ रहे हैं। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी अत्यधिक शराब का सेवन करता था और घटना के वक्त भी उसने बहुत अधिक शराब पी रखी थी और नशे की हालत में उसने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला।
मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत का कहना है कि घटना सुबह नौ बजे की है और पुलिस को सूचना रात साढ़े सात बजे मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।