तालाब में मिला किशोरी का शव, पास में ही पड़ा था,स्कूल बैग 

तालाब में मिला किशोरी का शव, पास में ही पड़ा था,स्कूल बैग 

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम हरसपुर की एक नाबालिग लड़की का शव झरखेड़ा तालाब में मिला है। मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह राहगीरों को तालाब के किनारे एक स्कूल बैग और पानी की बोतल दिखाई दी। उसके बाद आसपास तालाब के किनारे देखा तो पुलिया के नीचे एक किशोरी का शव पाया गया। इसकी सूचना इछावर पुलिस को दी गई और इछावर पुलिस मौके पर पहुंची। किशोरी के फोन पर परिजनों का फोन आया तो उन्हें बताया गया कि आपकी बच्ची का शव तालाब में पड़ा हुआ है। परिजनों ने बताया कि शनिवार रात लगभग आठ बजे के आसपास हमारी बच्ची घर से कहीं चली गई थी। उसे रात भर खोजते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। बच्ची को फोन लगाया तो फोन नहीं उठा रही थी। रविवार को ग्राम झरखेड़ा के तालाब में उसका शव मिला। लड़की की उम्र लगभग 15 साल है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इछावर भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में इछावर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी जांच जारी है। आरंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि मामला आत्महत्या का है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top