Sagar: मल्टीलेवल पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन आज, मंत्री सिंह का किया जाएगा नागरिक अभिनंदन

मल्टीलेवल पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन आज, मंत्री सिंह का किया जाएगा नागरिक अभिनंदन

9302303212

सागर। शहर की बहुप्रतीक्षित मांग मल्टीलेवल पार्किंग एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन आज सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे। कार्यक्रम शाम 5 बजे से म्युनिसिपल स्कूल परिसर के सामने होगा। विशिष्ट अतिथि सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार होंगे। अध्यक्षता महापौर संगीता सुशील तिवारी करेंगी। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया कि शहर की पार्किंग की समस्या का हल अब जल्द ही होने जा रहा है। माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह जी म्युनिसिपल स्कूल परिसर और साबूलाल मार्केट में बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन करेंगे। इस मौके पर माननीय मंत्री जी का नागरिक अभिनंदन भी महापौर और नगर निगम के पार्षदों द्वारा शहरवासियों की तरफ से किया जा रहा है। इंडिया स्मार्ट सिटीज मिशन में मध्यप्रदेश के देश में नंबर-1 बनाने और शहर को मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात देने के लिए यह नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से भी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top