छात्राओं ने लगाए स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप

MP : छात्राओं ने लगाए स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप

कटनी। मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में उज्जैन में नाबालिग बच्ची से दरिंदगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि कटनी में आधा दर्जन स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले दुराचारी प्राचार्य का मामला प्रकाश आ गया।
घटना कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां कन्हवारा स्कूल की 12वीं की छात्राओं ने अपने ही स्कूल के प्राचार्य पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ये आरोप किसी एक स्टूडेंट ने नही बल्कि आधा दर्जन से अधिक बच्चियों ने एक साथ लगाए है। संज्ञान लेते हुए विजयराघवगढ़ पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्राचार्य रामसिंह उइके के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली और प्राचार्य को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच शुरू कर रही है। बताया जा रहा है कि अपने परिजनों के साथ विजयराघवगढ़ थाने पहुंचीं कन्हवारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा नवमीं, दसवीं और कक्षा 12वीं की छात्राओं ने पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि प्राचार्य क्लास लेने के दौरान उनके शरीर में गलत तरीके से स्पर्श करते हैं और अश्लील हरकत करते हैं। पूरे मामले पर विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि बच्चियों से छेड़छाड़ की शिकायत पर शासकीय स्कूल के प्राचार्य रामसिंह उईके को आरोपी मानते हुए धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायिक जांच शुरू कर दी है। वहीं छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि प्राचार्य की हरकतों से परेशान होकर छात्राएं स्कूल जाने से कतराती थीं इसका कारण पूछने पर बच्चियों ने अपने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित बच्चियों के साथ अविभावक विजयराघवगढ़ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top