MP: अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा ने प्रदर्शन कर जिपा अध्यक्ष हीरा सिंह का जलाया पुतला

अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा ने प्रदर्शन कर जिपा अध्यक्ष का जलाया पुतला

बोले महाराणा प्रताप पर दिए बयान पर मांगे माफी

बीना। स्वयं को महाराणा प्रताप बताने वाले सागर के जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत का बीना में विरोध प्रदर्शन हुआ। रविवार को बीना के अंबेडकर तिराहा पर अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने हीरा सिंह का पुतला फूंका। राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी बीएस ठाकुर को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय युवा क्षत्रिय महासभा के विधानसभा प्रभारी सीताराम ठाकुर ने बताया कि सागर जिले के सिहोरा में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने और भवन बनाने की मांग चल रही है। इसी उद्देश्य से क्षत्रिय समाज के लोग जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत से सिहोरा में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर गए हुए थे। जिस पर हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आप महाराणा प्रताप से ही बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी बात बोलकर उन्होंने महाराणा प्रताप का अपमान किया है। महाराणा प्रताप देश के गौरव है। उनके जैसा त्याग करना आसान बात नहीं है। हीरा सिंह राजपूत और उनका परिवार वोट बैंक की राजनीति करता है। वह पल-पल में पार्टी और जाति बदलते रहते हैं। कभी वह कहते हैं कि मैं यादव हूं तो वह कभी कहते हैं कि मैं कुर्मी हूं अभी वह महाराणा प्रताप बन गए ना जाने कल को और वह क्या बन जाएंगे।

उन्हें इस बात के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। वहीं ज्ञापन के माध्यम से सदस्यों का कहना है कि समाज में ऐसे अभिमानी लोगों को पद पर नहीं रहना चाहिए। इस बात का क्षत्रिय समाज विरोध करता है। उनके कहे कथन पर वह समाज से माफी मांगे। यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सदस्यों ने मांग की है कि उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाए।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विक्रम सिंह, लोकेश सिंह, दीपेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, अंकित सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top