MP : लोकायुक्त की टीम ने पंच- सरपंच को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
सतना। मध्य प्रदेश के सतना में रीवा लोकायुक्त टीम ने ग्राम चोरहटा के पंच-सरपंच को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान आरोपियों के समर्थक और कार्रवाई करने पहुंची टीम के बीच विवाद की स्थिति भी बनी। कुछ लोगों ने पथराव भी किया। लोकायुक्त विभाग के उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के मुताबिक सतना फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले राजीव तिवारी ने शिकायत की थी कि उसे अपने क्षेत्र की भूमि समतल करवाना था। इसके लिए उसने संबंधित पंचायत कार्यालय ग्राम चोरहटा में आवेदन दिया और अनुमति मांगी।शुरू में तो आवेदन के सम्बन्ध में टाल-मटोल की जाती रही। लेकिन बाद में भूमि समतलीकरण की अनुमति के एवज में रुपये की डिमांड की जाने लगी। शिकायतकर्ता राजीव तिवारी से पंचायत के पंच सुरेश साकेत और सरपंच संजीव लोचन सिंह ने ढाई लाख रुपये मांगे। पहली किश्त पचास हजार रुपये देना था। लोकायुक्त पुलिस ने राजीव की शिकायत के परीक्षण के बाद दोनों ही आरोपियों को ट्रैप करने की योजना बनाई। 20 सितंबर को तयशुदा वक्त में जैसे ही राजीव रिश्वत की पहली किश्त देने पंहुचा और रकम संजीव को दी तो टीम ने उसे दबोंच लिया। मौके पर पंच सुरेश साकेत भी मौजूद था, जिसे संजीव ने रिश्वत के रुपये रखने दिए। पंचायत दफ्तर में जब यह कार्रवाई चल ही रही थी, तभी दोनों आरोपियों के कुछ समर्थक कार्यालय के बाहर जमा हो गए। आरोपियों को जब टीम पकड़कर ले जाने लगी तो कुछ लोगों ने टीम पर पथराव भी कर दिया। किसी तरह लोकायुक्त विभाग की टीम वहां से बचकर निकली। इस मामले में अब स्थानीय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पथराव और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया हैं। आरोपियों के बारे पता किया जा रहा है। वहीं रिश्वत के इस मामले से पूरे जिले की ग्राम पंचायतों में हड़कंप का माहौल हैं।